Google ने भारत में अपनी End of Year Sale की शुरुआत कर दी है। इस सेल के चलते Pixel स्मार्टफोन्स, Pixel Watch और Pixel Buds पर आकर्षक डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। तो चलिए Google End of Year Sale 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….
Pixel 10 Series पर मिल रहे हैं दमदार ऑफर्स
Google End of Year Sale 2025 सेल में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। बैंक ऑफर्स के साथ इन फोन्स पर इंस्टेंट कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिल रहा है। खासतौर पर HDFC Bank कार्ड यूजर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त बचत का मौका दिया जा रहा है।

Pixel 10 पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर ₹7,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है।
वहीं Pixel 10 Pro पर HDFC कार्ड के जरिए EMI पेमेंट करने पर ₹10,000 तक की छूट दी जा रही है।
Pixel 10 Pro XL: फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास
Pixel 10 Pro XL Google की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें बड़ा और स्मूद OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे AI बेस्ड फीचर्स और परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो जाती है।
कैमरा की बात करें तो Pixel 10 Pro XL अपनी फोटोग्राफी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसमें मल्टी-कैमरा सेटअप दिया गया है, जो लो-लाइट और ज़ूम फोटोग्राफी में शानदार रिज़ल्ट देता है। साथ ही, इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Pixel 10 Pro XL पर कितना सस्ता मिल रहा है?
Pixel 10 Pro XL की लॉन्च कीमत ₹1,24,999 है, लेकिन Google End of Year Sale 2025 में HDFC Bank कार्ड से EMI पर ₹10,000 तक का कैशबैक और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI शामिल है,
इन ऑफर्स के बाद Pixel 10 Pro XL की कीमत लगभग ₹1,14,999 तक आ जाती है, जो इस फ्लैगशिप फोन के लिए अच्छी डील मानी जा रही है।
Pixel Watch और Pixel Buds पर भी डिस्काउंट
Google End of Year Sale 2025 में अब Pixel Watch और Pixel Buds पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहे हैं। उदाहरण के लिए, Google Pixel Watch 3 की कीमत अब ₹22,915 हो गई है, यानि इसकी कीमत में ₹5,000 की कटौती हुई है। वहीं, Pixel Pro 2 TWS की कीमत भी भारत में लगभग ₹3,000 कम होकर ₹19,900 हो गई है, जो पहले ₹22,900 थी।

अगर आप Pixel इकोसिस्टम को पूरा करना चाहते हैं, तो यह सही समय है क्योंकि Google End of Year Sale 2025 में एक्सेसरीज़ पर भी बैंक डिस्काउंट और EMI विकल्प उपलब्ध हैं।
No-Cost EMI और बैंक ऑफर्स का फायदा
Google End of Year Sale 2025 के दौरान ग्राहक 24 महीने तक की No-Cost EMI का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है, जिससे Pixel डिवाइस की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है।
साथ ही, टेक मार्केट में हाल ही में कुछ नए लॉन्च और लीक की खबरें भी सामने आई हैं। Motorola Edge 70 अब भारत में लॉन्च हो चुका है, जिसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, OnePlus 15R के स्टोरेज ऑप्शन और संभावित कीमतें भी लीक हुई हैं, जो भारत में इसकी कीमत का अंदाजा देती हैं।
अगर Google Pixel 10 लाइनअप की बात करें, तो इसे भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप में Pixel 10 की कीमत ₹79,999 रखी गई है। वहीं, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Pixel 10 Pro Fold की कीमतें क्रमशः ₹1,09,999, ₹1,24,999 और ₹1,72,999 हैं। इस पूरी सीरीज को Google के Tensor 5 चिपसेट से पावर किया गया है, जो परफॉर्मेंस और AI फीचर्स के लिए जाना जाता है।
क्या यह Pixel खरीदने का सही समय है?
अगर आप लंबे समय तक अपडेट्स, बेहतरीन कैमरा और क्लीन Android एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो Google Pixel फोन एक अच्छा ऑप्शन हैं। Google End of Year Sale 2025 की वजह से आप इसे एक ख़ासे ऑफर के साथ ख़रीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G हुआ 6 हजार रुपये तक सस्ता, Flipkart पर मिल रही धांसू डील











