---Advertisement---

Google जल्द लाएगा Gemini 3 – ChatGPT को मिलेगी टक्कर?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google Gemini 3 Launch इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google अपने नए AI मॉडल Gemini 3 की रिलीज़ की पुष्टि कर दी है। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही हम सबको नया Gemini मॉडल देखने को मिलेगा।

क्या होगा इसमें नया

Google का कहना है कि Gemini 3 पहले से ज्यादा समझदार और बेहतर सोचने वाला AI मॉडल होगा। इसमें कोडिंग करने की ताकत भी और बढ़ाई गई है मतलब डेवलपर्स के लिए ये काम का टूल बनेगा।

कहा जा रहा है कि ये मॉडल रीयल-टाइम में सोचने और जवाब देने में भी बहुत तेज़ होगा। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि Gemini 3 अब बड़े-बड़े डेटा को बहुत आसानी से समझ पाएगा।

Google Gemini

कब लॉन्च होगा

सुंदर पिचाई ने तो सही तारीख नहीं बताई, लेकिन कंपनी ने इशारा दिया है कि नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच इसे जारी किया जा सकता है। पहला Gemini 2.5 कुछ ही महीने पहले आया था, और अब बहुत जल्दी इसका अगला वर्ज़न भी आ रहा है।

पिछली बार से क्या फर्क होगा

Gemini 2.5 सिर्फ टेक्स्ट और बेसिक टास्क्स में अच्छा था, लेकिन Gemini 3 में बेहतर सोच और लॉजिक समझने की ताकत होगी। ये वीडियो और कोडिंग दोनों में अच्छा परफॉर्म करेगा। और जवाब देने की स्पीड भी तेज़ होगी।

मेरे विचार

मेरे हिसाब से, ये Google का बहुत सही कदम है। OpenAI, Anthropic जैसी कंपनियाँ लगातार नए AI मॉडल ला रही हैं, तो Google भी अब पीछे नहीं रहना चाहता। अगर Gemini 3 वाकई उतना स्मार्ट निकला, जितना कहा जा रहा है, तो ये AI की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है।

बस देखना ये है कि ये मॉडल हिन्दी और भारतीय यूज़र्स के लिए कितना बढ़िया काम करता है। Gemini 3 आने के बाद गूगल की AI रेस और तेज़ हो जाएगी।

अब सबकी नज़र इस बात पर है कि ये मॉडल ChatGPT या Claude जैसे AI को कितना टक्कर देता है।

यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किया नया डेटासेट, टेक्स्ट से इमेज एडिट करना अब होगा आसान

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment