---Advertisement---

क्या Gemini में आने वाले हैं विज्ञापन? कंपनी का बड़ा ऐलान

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Gemini Ads इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google के एक बड़े अधिकारी ने हाल ही में कहा है कि कुछ यूज़र्स अब Gemini में विज्ञापनों को देखना शुरू कर रहे हैं। इससे साफ है कि Google अब अपने एआई मॉडल Gemini में भी Ads दिखाने की तैयारी में है।

गूगल ने किया Ads का टेस्ट शुरू

गूगल के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट Robbie Stein ने बताया कि

“यूज़र्स अब Gemini और सर्च एआई मोड में कुछ एड्स टेस्ट के तौर पर देख रहे हैं।”

यानि कंपनी ने Gemini में विज्ञापनों की शुरुआत धीरे-धीरे कर दी है।

क्यों ला रहा है गूगल Ads?

गूगल की सबसे बड़ी कमाई विज्ञापनों से होती है। लेकिन अब जब लोग ChatGPT और Gemini जैसे एआई टूल्स का ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो गूगल को नई कमाई का रास्ता ढूंढना पड़ रहा है। इसलिए अब एआई चैट में भी Ads दिखाकर पैसा कमाने की प्लानिंग चल रही है।

नए तरीके के होंगे विज्ञापन

Google सिर्फ पुराने बैनर वाले ऐड्स नहीं लाएगा। कंपनी ने कहा है कि वो नए और अलग तरह के विज्ञापन फॉर्मैट्स पर काम कर रही है।

इसका मतलब है की यूज़र जब Gemini से बात करेगा, तो जवाब के बीच में स्वाभाविक तरीके से विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं।

Open AI

OpenAI भी कर रहा है यही तैयारी

Google अकेला नहीं है। OpenAI भी ChatGPT में Ads लाने की सोच रहा है। कहा जा रहा है कि ChatGPT यूज़र की पसंद या सर्च हिस्ट्री देखकर पर्सनलाइज़्ड विज्ञापन दिखा सकता है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से ये कदम ज़रूरी तो है, लेकिन थोड़ा रिस्की भी है। अगर Ads बहुत ज़्यादा दिखे तो यूज़र परेशान हो सकते हैं। लेकिन अगर Google समझदारी से इन्हें दिखाए जैसे ‘आपको यह प्रोडक्ट पसंद आ सकता है’ या ‘इस टॉपिक से जुड़ी जानकारी यहां है’ तो ये Ads काम के भी लग सकते हैं। बस इतना ध्यान रखना ज़रूरी है कि यूज़र का अनुभव खराब न हो।

यह भी पढ़ें: Lava Agni 4: 7,000mAh बैटरी, MediaTek प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा वाला शानदार 5G फोन लॉन्च

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment