---Advertisement---

Google Gemini का नया जादू, अब सिर्फ एक लाइन से बनेगा 8 सेकंड का वीडियो!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google का Gemini में अब स्मार्ट अपग्रेड आया है। कंपनी ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है जो सिर्फ एक साधारण टेक्स्ट प्रोम्प्ट से 8 सेकंड का साउंड और डायलॉग के साथ वीडियो बना देता है। अब अगर आप लिखें ‘एक बिल्ली खिड़की पर बैठती है’, तो Gemini उसी के हिसाब से एक छोटा वीडियो तैयार कर देगा।

Gemini वीडियो बनाने के लिए आपकी लिखी बात को समझता है। वो आपके टेक्स्ट को पढ़कर सीन, मूवमेंट, बैकग्राउंड साउंड और डायलॉग्स अपने आप तैयार कर देता है।

उदाहरण के लिए, एक यूज़र ने प्रोम्प्ट दिया – ‘दो रोबोटिक बिल्ली रात में छत पर बैठकर चाँद को गाना सुना रही हैं’।Gemini ने कुछ सेकंड में उस पर एक वीडियो बना दिया जिसमें म्यूज़िक, एनिमेशन और आवाज़ सब कुछ शामिल था।

कौन कर सकता है इस्तेमाल?

अभी यह फीचर सभी के लिए नहीं है। Google ने इसे फिलहाल अपने प्रीमियम यूज़र्स के लिए जारी किया है। जो लोग Gemini Advanced या Google AI Pro का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही फिलहाल इसे आज़मा सकते हैं।

आने वाले समय में इसे धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए भी लाया जा सकता है।

Gemini

क्यों है यह फीचर खास?

यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन वीडियो एडिटिंग या एनीमेशन नहीं जानते।
बस एक लाइन लिखिए और कुछ ही सेकंड में वीडियो तैयार हो जाएगी। इससे सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाना भी बेहद आसान हो जाएगा। यूट्यूब शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील्स या छोटे विज्ञापन सब कुछ अब AI से तैयार हो सकेगा।

क्रिएटर्स के लिए गेम चेंजर

अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो यह फीचर आपके लिए एक बड़ा तोहफ़ा है। अब आपको हर बार एडिटिंग ऐप्स या कैमरा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। Gemini आपके लिए पूरा वीडियो तैयार कर देगा बस आपको अपनी क्रिएटिव लाइन या आइडिया लिखना है।

मेरी राय

मुझे लगता है यह फीचर आने वाले समय में कंटेंट बनाने का तरीका पूरी तरह बदल देगा। पहले जहाँ वीडियो बनाने में घंटों लगते थे, अब कुछ सेकंड में हो जाएगा। लेकिन साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि यूज़र्स इसे जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें ताकि फेक या भ्रामक वीडियो न फैलें।

यह भी पढ़ें: Apple ने किया Surprise प्लान! सस्ता MacBook जल्द आने वाला है

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment