---Advertisement---

Google Gemini ने ChatGPT को पछाड़ा, पहली बार iOS App Store पर नंबर 1 पर पहुंचा 

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Gemini

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google का AI चैटबॉट Gemini पहली बार iOS App Store के टॉप फ्री ऐप्स चार्ट में नंबर 1 पोज़िशन पर पहुंच गया है। भारत और अमेरिका दोनों देशों में यह ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए सबसे लोकप्रिय AI ऐप बन चुका है।

Google ने हाल ही में Gemini में कई नए फीचर्स जोड़े है, जिसे लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है और ये सोशल मीडिया पर हर तरफ़ वायरल हैं। इसमें सबसे चर्चित नया Nano Banana इमेज एडिटिंग टूल है, जिसने इसकी पॉपुलैरिटी को और भी बढ़ा दिया।

Gemini पहुँचा टॉप पर

Gemini की इस उछाल को सबसे पहले, Logan Kilpatrick जो कि Google AI Studio और Gemini API के प्रोडक्ट को लीड करते हैं, उन्होंने सबसे पहले नोट किया। यह जानकारी उन्होंने अपने X (पहले Twitter) अकाउंट पर शेयर की थी। उसके बाद ही टेक वेबसाइट्स और मीडिया आउटलेट्स ने इसे कवर किया। सोमवार की सुबह तक Gemini ऐप भारत और अमेरिका दोनों देशों में टॉप चार्ट पर बना हुआ था।

ग्लोबल रैंकिंग

यह फिलहाल भारत और अमेरिका में iOS App Store के टॉप फ्री ऐप्स चार्ट पर नंबर 1 पर है। बता दे, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में यह दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है जब Gemini ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है और सीधे ChatGPT जैसी पॉपुलर AI ऐप को पीछे छोड़ दिया है।

Gemini

किन फीचर्स के चलते बढ़ी पॉपुलैरिटी?

पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण इसका नया Nano Banana इमेज एडिटिंग टूल माना जा रहा है। इस फीचर के चलते यूज़र किसी भी फोटो को अपलोड करके उसमें इनलाइन एडिट कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह टूल फोटो के कैरेक्टर को एक जैसा रखते हुए सिर्फ चुने हुए एलिमेंट्स को हटा या फिर बदल सकता है।

इसके अलावा, Google ने Gemini Live में विजुअल गाइडेंस भी जोड़ा है, जो यूज़र्स को रियल-टाइम विजुअल सपोर्ट देता है। इसका नया Prompt Bar इंटरफ़ेस को पहले से ज़्यादा यूज़र-फ्रेंडली बना दिया गया है।

इसमें अब एक Language Coaching Tool भी मौजूद है। यह टूल यूज़र्स को नई भाषाएँ सीखने और प्रैक्टिस करने में मदद करता है। साथ ही Google ने अपने Translate App को भी अपग्रेड किया है, जिसमें अब Gemini पावर्ड लाइव वॉयस ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है।

Google Gemini का iOS App Store पर नंबर 1 पर पहुंचना इस बात की ओर इशारा है कि यूजर्स अब स्मार्ट और एडवांस्ड AI एक्सपीरियंस की तरफ बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Jio का ₹448 वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 दिन की वैलिडिटी

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment