---Advertisement---

Gemini AI वाला Google Home Speaker और Nest Doorbell लॉन्च – जानें कीमत और फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google New Smart Devices Launch इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google ने अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट लाइनअप में बड़ा अपडेट किया है। कंपनी ने Gemini for Home AI पर आधारित नए डिवाइसेज़ लॉन्च किए हैं, जिनमें Google Home Speaker, Nest Cam Indoor (3rd gen), Nest Cam Outdoor (2nd gen) और Nest Doorbell (3rd gen) शामिल हैं। इन डिवाइसेज़ में अब अपग्रेडेड स्मार्ट AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि नैचुरल कन्वर्सेशन, 2K HDR वीडियो सपोर्ट और इंटेलिजेंट अलर्ट्स आदि। आइए पूरी जानकारी बताते हैं….

Google Home Speaker – स्मार्ट और नेचुरल

Google ने अपने नए Home Speaker को Gemini AI पर तैयार किया है, जो यूज़र्स को नैचुरल बातचीत का अनुभव देता है। इसकी कीमत 99.99 डॉलर (लगभग ₹8,900) रखी गई है। यह Spring 2026 से अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन समेत कई देशों में उपलब्ध होगा। कंपनी इसे चार कलर ऑप्शंस – Berry, Hazel, Jade और Porcelain में पेश कर रही है।

फीचर्स की बात करें तो यह स्पीकर 360 डिग्री ऑडियो और omnidirectional साउंड सपोर्ट करता है। इसे Google TV Streamer के साथ पेयर करके यूज़र्स अपने घर में ही थिएटर जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं। खास बात यह है कि दो स्पीकर्स को पेयर करके स्टेरियो मोड का आनंद भी उठाया जा सकता है। 

Google

सुरक्षा के लिहाज से इसमें माइक्रोफोन म्यूट टॉगल दिया गया है, जबकि ऊपर लगी लाइट रिंग यह दिखाती है कि Gemini कब लिसनिंग या रिस्पॉन्स मोड में है।

Nest Cam Indoor और Outdoor कैमरा लाइनअप

Google ने अपने कैमरा लाइनअप को भी अपडेट किया है। नए Nest Cam Indoor तीसरी जनरेशन की कीमत 99.99 डॉलर (लगभग ₹8,900) रखी गई है, वहीं Nest Cam Outdoor दूसरी जनरेशन की कीमत 149.99 डॉलर (लगभग ₹13,300) है। बता दें, दोनों प्रोडक्ट्स 1 अक्टूबर 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

इन कैमरों में अब 2K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। यह यूज़र्स को क्लियर और डिटेल्ड फुटेज देता है। इसमें दिए गए इंटेलिजेंट अलर्ट्स जैसे फीचर से कैमरा खुद ही यूज़र को नोटिफाई करता है। इसके अलावा कैमरों में डिजिटल ज़ूम और क्रॉपिंग की सुविधा भी शामिल है। साथ ही, इवेंट ट्रिगर होने पर Animated Preview Clips भी दिखाई देते हैं।

Google ने सिक्योरिटी पर भी खास ध्यान दिया है। इन कैमरों में Encrypted वीडियो और 2-स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प है। साथ ही एक ग्रीन LED लाइट भी लगाई गई है जो बताती है कि कैमरा कब एक्टिव है। दोनों कैमरे IP65 रेटिंग के साथ आते हैं। ये धूल से पूरी तरह सुरक्षित हैं और हल्की बारिश या पानी की बौछार से भी खराब नहीं होंगे।

Google Nest Doorbell – 2K HDR वीडियो सपोर्ट

Google ने अपने नए Nest Doorbell तीसरी जनरेशन को भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 179.99 डॉलर (तकरीबन 16,000) रखी गई है। यह फिलहाल सिर्फ अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा।

Google Smart Devices

इस डोरबेल में भी 2K HDR वीडियो का सपोर्ट है, जिससे विज़िटर्स की साफ और हाई-क्वालिटी फुटेज मिलती है। इसमें Gemini AI सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से यूज़र्स कैमरा से सीधे सवाल पूछ सकते हैं – जैसे: 

  • “ड्राइंग रूम में रखा पॉट कैसे टूटा?”
  • “किचन में दरवाज़ा किसने खोला?”

और डिवाइस उससे संबंधित क्लिप्स और जानकारी दिखा देगा। इसके अलावा इसमें स्मार्ट इवेंट डिटेक्शन और वीडियो हाइलाइट्स की सुविधा भी मौजूद है।

सिक्योरिटी के मामले में Nest Doorbell भी IP65 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिससे यह धूल और हल्की बारिश के बीच भी आसानी से काम कर सकता है।

लेखक के विचार 

मुझे लगता है कि Google का यह कदम स्मार्ट होम मार्केट को नए स्तर पर ले जाएगा। खासकर Gemini AI इंटीग्रेशन यूज़र्स को एक पूरी तरह नया एक्सपीरियंस देगा। अब कैमरा और डोरबेल सिक्योरिटी डिवाइस के साथ AI असिस्टेंट की तरह काम करेंगे।

Google Home Speaker की कीमत भी मुझे काफी कम्पिटिटिव लगती है, जिससे यह Amazon Echo और Apple HomePod के मुकाबले मजबूत दावेदार बन सकता है। अगर भारत में यह जल्दी लॉन्च होता है तो स्मार्ट होम मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : iOS 26 में iMessage एक्टिवेट नहीं हो रहा? Apple का आसान समाधान देखें!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment