---Advertisement---

Nano Banana: Google का कमाल! अब सिर्फ एक क्लिक में बनेगी माइक्रो इमेज, नया फीचर हुआ लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Nano Banana

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Nano Banana On Google: यदि आप जेमिनी की मदद से Nano Banana इमेज बनाना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह ख़बर अच्छी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अब आप सीधे गूगल लेंस से ही अपनी पसंद की Nano Banana इमेज आसानी से बना सकते हैं। चौक गए, लेकिन यह बात सच है।

गूगल ने अपने नए AI फीचर Nano Banana को Google Lens और Search में लॉन्च कर दिया है। जिसका मतलब यह है कि, अब Android और iOS यूजर्स सिर्फ एक टेक्स्ट कमांड से अपना फोटो एडिटिंग और AI पोर्ट्रेट आसानी से बना सकते हैं। खास बात यह है कि, इसे फिलहाल के लिए अमेरिका और भारत में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन, इसे जल्द ही ग्लोलब स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।

कैसे बनाएं AI Portraits Google Lens के ज़रिए

इस फीचर को फॉलो करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल ऐप में जाना होगा और Lens ओपन करना है फिर वहां आपको Create मोड मिलेगा, जो पीले केले के आइकन से दिखाई देगा। इसमें यूजर्स “make a photo booth pic of me” जैसे प्रॉम्प्ट्स ट्राई कर सकते हैं या कैमरा से नई फोटो लेकर अपनी जरूरत के हिसाब से प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। AI आपकी कमांड के अनुसार इमेज को तुरंत एडिट करता है।

Gemini Nano Banana से AI Mode में क्या-क्या कर सकते हैं

Nano Banana

जैसे कि, आप सभी को पता है कि, AI Mode से आप केवल अपनी फोटो नहीं, बल्कि टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से नई इमेज भी आसानी से बना सकते हैं। जैसे कि, Halloween कॉस्ट्यूम का आइडिया बनाना हो या फिर किसी स्टाइल का रिफरेंस लेना हो जैसे कि, दिवाली के लिए खास फोटो बनाना हो, ये फीचर काफी कामगार है। वहीं, यूजर AI के साथ बातचीत जारी रखते हुए और भी कस्टमाइजेशन आसानी से कर सकते हैं।

Google ने बताए शानदार फीचर्स

13 अक्टूबर को जारी ब्लॉग में गूगल ने यह जानकारी दी कि, जीतने भी यूजर्स शर्मीले हैं वो रियर कैमरा का इस्तेमाल करें या गैलरी से कोई इमेज चुन सकते हैं। एक वीडियो में एक महिला ने अपनी फोटो को विंटेज ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो बूथ स्ट्रिप में बदला। उसने AI से कहा “हर फोटो में मेरा एक्सप्रेशन बदल दो”, और AI ने तुरंत बेहतरीन नतीजे दिए।

कहां और कब मिलेगा यह फीचर

आप सभी को बता दें कि, Nano Banana फिलहाल अमेरिका और भारत में अंग्रेजी भाषा में स्टार्ट किया गया है। इसे लेकर गूगल ने यह जानकारी दी है कि, आने वाले महीनों में इसे और भी देशों में अन्य भाषाओं के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिससे यह साफ होता है कि, Google अपने AI टूल्स को ग्लोबली एक्सपैंड करने की योजना बना रही है।

लेखक की राय

Google ने लॉन्च किया नया Nano Banana AI फीचर, जो अब Google Lens और Search में आपको देखने में मिल जाएगा। वहीं, यह सिर्फ एक टेक्स्ट कमांड से बनाया गया AI पोर्ट्रेट्स और फोटो एडिटिंग इमेज है।
फिलहाल यह फीचर भारत और अमेरिका में अंग्रेज़ी भाषा में शुरू किया गया है।
जल्द ही ग्लोबली और अन्य भाषाओं में रोलआउट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Smartphone बारिश में भीग जाए तो क्या करें और क्या नहीं? जानें पूरी गाइड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment