Google ने अपने यूज़र्स को साल के अंत में बड़ा तोहफा देते हुए Google One और Gemini AI Pro के वार्षिक प्लान पर 50 प्रतिशत तक की छूट का ऐलान किया है। यह ऑफर खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए लाया गया है जो एडवांस AI फीचर्स और ज्यादा क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि यह डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध है।
Google Gemini AI Pro Annual Plan की नई कीमत
Gemini AI Pro का वार्षिक प्लान अब 50% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इस ऑफर के तहत यूज़र्स को पहले की तुलना में आधी कीमत पर Google के प्रीमियम AI टूल्स का एक्सेस मिलेगा। डिस्काउंट के बाद यह प्लान लगभग 99.99 डॉलर प्रति वर्ष में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत करीब 199.99 डॉलर थी। यह ऑफर फिलहाल नए सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।
Gemini AI Pro में क्या-क्या मिलेगा
Gemini AI Pro प्लान के साथ यूज़र्स को Google के सबसे एडवांस्ड AI मॉडल्स का एक्सेस मिलता है। इसमें हाई-लेवल टेक्स्ट जनरेशन, डीप रिसर्च टूल्स, इमेज और वीडियो से जुड़े AI फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा Gmail, Docs और Sheets जैसे Google Workspace ऐप्स में भी AI इंटीग्रेशन मिलता है, जिससे काम करना आसान हो जाता है।
Google One Annual Plan पर भी 50% डिस्काउंट
Google ने सिर्फ AI ही नहीं, बल्कि Google One के स्टोरेज प्लान्स पर भी 50 प्रतिशत की छूट दी है। इस ऑफर के तहत यूज़र्स कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज ले सकते हैं। इसका इस्तेमाल Google Drive, Gmail और Google Photos में किया जा सकता है। जिन लोगों को अक्सर स्टोरेज की समस्या रहती है, उनके लिए यह ऑफर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

किन यूज़र्स को मिलेगा यह ऑफर
यह डिस्काउंट ऑफर केवल नए यूज़र्स के लिए है, यानि जिन लोगों ने पहले कभी Google One या Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। साथ ही यह ऑफर फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में यह ऑफर अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है।
कब तक वैध है यह ऑफर
Google की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह 50% डिस्काउंट ऑफर 15 जनवरी 2026 तक वैध रह सकता है। हालांकि, कंपनी भविष्य में इसकी शर्तों या उपलब्धता में बदलाव कर सकती है, इसलिए इच्छुक यूज़र्स को समय रहते ऑफर चेक करने की सलाह दी जाती है।
क्या यह प्लान लेना सही रहेगा?
अगर आप AI टूल्स का प्रोफेशनल लेवल पर इस्तेमाल करते हैं या ज्यादा क्लाउड स्टोरेज की जरूरत है, तो यह ऑफर काफी सस्ता साबित हो सकता है। आधी कीमत में प्रीमियम फीचर्स मिलना इस डील को खास बना रहा है।
पूरा अपडेट यहाँ पढ़ें: Amazon का बड़ा ऑफ़र: गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट












