---Advertisement---

Google Phone App ने लॉन्च किया नया फीचर, बनाएं अपना Profile Card

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
custom profile cards in google phone app

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है, जो Android इकोसिस्टम को लगातार बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट और फीचर्स जारी करती रहती है। अब Google ने अपने Phone App में एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें यूज़र्स अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए Custom Profile Cards बना पाएंगे।

इसकी ख़ास बात यह है कि अब यूज़र्स का कॉलिंग एक्सपीरियंस पहले से ज़्यादा क्रिएटिव और पर्सनल होगा। इस फीचर के ज़रिए कॉल रिसीव करते समय स्क्रीन पर सिर्फ़ नाम और नंबर ही नहीं, बल्कि फोटो, वीडियो, बैकग्राउंड कलर और टेक्स्ट भी दिखाई देगा। यह फीचर Apple के Contact Cards से काफ़ी मिलता-जुलता है, लेकिन Android यूज़र्स को यहाँ एक और स्टेप मिलेगा जहाँ उन्हें वीडियो जोड़ने का ऑप्शन दिया गया है।

अगर आप यह Profile Card बनाना चाहते हैं और इसके फायदे जानना चाहते हैं तो चलिए इससे संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….

प्रोफाइल कार्ड्स में क्या नया है?

Google ने Phone App में प्रोफाइल कार्ड्स का नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप अपने कॉन्टैक्ट्स को पहले से ज्यादा पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। पहले जहाँ सिर्फ़ नाम और नंबर देखा जा सकता था वहीं अब हर कॉन्टैक्ट को अलग अंदाज़ में कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

google phone custom profile cards

यानी अब आप चाहें तो किसी कॉन्टैक्ट के लिए फोटो सेट कर सकते हैं, वीडियो क्लिप जोड़ सकते हैं या फिर अगर आपको बैकग्राउंड का रंग बदलना है तो वो भी संभव है। यूज़र्स अपने अनुसार टेक्स्ट को भी एडिट कर सकते हैं।

सबसे खास बात यह है कि जब उस कॉन्टैक्ट की कॉल रिसीव होगी, तो स्क्रीन पर वही कस्टमाइज्ड प्रोफाइल कार्ड दिखाई देगा। पहली नज़र में यह फीचर iOS के Contact Cards जैसा लगता है, लेकिन कंपनी ने इसमें वीडियो सपोर्ट जैसी एडवांस्ड सुविधा उपलब्ध करवाई है।

प्रोफाइल कार्ड कैसे बनाएं?

इस फीचर का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको:

  • Google Phone App खोलना होगा और उस कॉन्टैक्ट को चुनना होगा, जिसके लिए प्रोफाइल कार्ड बनाना है।
  • कॉन्टैक्ट खोलने के बाद, प्रोफाइल फोटो पर टैप करने से एक नई विंडो खुलेगी, जहां ‘Create Profile Card’ का विकल्प मिलेगा।
  • इसके बाद यूज़र चाहे तो अपनी गैलरी से फोटो या वीडियो चुन सकते हैं, बैकग्राउंड का रंग बदल सकते हैं और टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं।

सेव करने से पहले प्रीव्यू देखना भी संभव है, जिससे यूज़र अपने कार्ड को जैसा चाहते हैं वैसा ही दिखे यह सुनिश्चित कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि यूज़र्स न केवल दूसरों के लिए, बल्कि अपने लिए भी प्रोफाइल कार्ड बना सकते हैं, जो कॉल करते समय सामने वाले को दिखाई देगा।

किन्हें मिलेगा फायदा?

यह अपडेट उन यूज़र्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, जो कॉलिंग अनुभव को पर्सनलाइज़ करना पसंद करते हैं। अगर कोई अपने कॉन्टैक्ट्स को मज़ेदार या क्रिएटिव अंदाज़ में अलग-अलग दिखाना चाहता है, तो वे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Phone App का यह अपडेट iPhone की तुलना में Android यूज़र्स को ज़्यादा विकल्प दे रहा है क्योंकि उन्हें फोटो के साथ वीडियो जोड़ने का ऑप्शन भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Google Quick Share जल्द आएगा iPhone और MacBook पर!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment