---Advertisement---

Google का नया अपडेट जारी, Pixel व Android में आए कई स्मार्ट फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google Pixel

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google ने Pixel और Android यूज़र्स के लिए नया Notification Summaries फीचर रोल आउट किया है। यह फीचर आपके मैसेजेस या नोटिफिकेशन को AI की मदद से एक छोटे से सार में बदल देता है। इससे आपको हर मैसेज खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक ही नज़र में पूरी चैट का मुख्य हिस्सा समझ आ जाएगा। यह फीचर खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए है जिनकी ग्रुप चैट बहुत एक्टिव रहती है या जिनके पास बहुत ज्यादा नोटिफिकेशंस आते हैं।

Quiet Notifications: फालतू अलर्ट से छुटकारा

कई बार फोन लगातार बजता रहता है और जरूरी नोटिफिकेशन की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। Android के इस नए अपडेट में Quiet Notifications फीचर दिया गया है। यह फीचर कम-जरूरी नोटिफिकेशन को अपने आप साइलेंट कैटेगरी में भेज देता है, जिससे आपको डिस्ट्रैक्शन कम होता है और जरूरी नोटिफिकेशन हमेशा ऊपर दिखते हैं।

Android 16 में नया UI और कस्टमाइज़ेशन

नए अपडेट के साथ Android 16 में कई विज़ुअल सुधार भी मिल रहे हैं। यूज़र्स को नया Dark Theme, ज्यादा साफ आइकन, और बेहतर एनीमेशन देखने को मिल रहे हैं। इस अपडेट का फोकस फोन की यूज़र-फ्रेंडलीनेस बढ़ाना और इंटरफेस को पहले से ज़्यादा ज़्यादा स्मूद बनाना है।

Google धीरे-धीरे इन विज़ुअल अपडेट्स को सभी Pixel और पार्टनर डिवाइसों पर भी रोल आउट कर रहा है।

itel A90 Limited Edition

बेहतर डिवाइस कंट्रोल्स और सिक्योरिटी अपडेट्स

Android 16 के इस पैकेज में सुरक्षा फीचर्स भी मजबूत किए गए हैं। Google ने बैकग्राउंड एक्टिविटी, ऐप परमिशन और डेटा हैंडलिंग को अपडेट करके और सुरक्षित बनाया है। इसके साथ-साथ Pixel डिवाइसों में नए device controls भी दिए जा रहे हैं, जिससे आप स्मार्ट डिवाइसेस को और आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

Hearing Aid Support और Accessibility में सुधार

Google ने हियरिंग ऐड के लिए भी अपडेट जारी किए हैं। नए हियरिंग ऐड सपोर्ट, बेहतर वाइब्रेशनल एलर्ट्स और वॉइस से जुड़े सुधार जैसी सुविधाएँ उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होंगी जो अक्सेसबिलिटी फीचर्स पर निर्भर रहते हैं।
यह अपडेट Pixel और अन्य Android डिवाइसों में धीरे-धीरे पहुंच रहा है।

Pixel यूज़र्स के लिए जल्दी अपडेट, बाकी फोन के लिए जल्द

Google ने Pixel यूज़र्स के लिए ये अपडेट तुरंत उपलब्ध कर दिए हैं। दूसरे Android स्मार्टफोन ब्रांड जैसे-Samsung, OnePlus, Vivo, आदिइन फीचर्स को आने वाले महीनों में OTA अपडेट के ज़रिए प्राप्त करेंगे।
यह रोलआउट स्टेप-बाय-स्टेप हो रहा है, इसलिए हर डिवाइस पर एक साथ नहीं आएगा।

मेरी राय

Google के इस अपडेट में सबसे खास बात यह है कि कंपनी नोटिफिकेशन अनुभव को पूरी तरह बदलने की दिशा में आगे बढ़ रही है। AI पर आधारित Notification Summaries उन यूज़र्स के लिए बड़ी राहत साबित होंगे जो रोज़ाना ढेरों मैसेज और अलर्ट संभालते हैं। Quiet Notifications भी फोन को कम परेशान करेगा।

कुल मिलाकर, Android 16 का यह बदलाव डिज़ाइन से लेकर , यूसेबिलिटी और स्मार्ट नोटिफिकेशंस तीनों मोर्चों पर संतुलित अपडेट लगता है। Pixel यूज़र्स को इसका फायदा पहले मिलेगा, लेकिन जब यह फीचर सभी Android फोन तक पहुँचेगा, तब इसका असली प्रभाव दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: iPhone के Action Button से ChatGPT वॉइस-चैट कैसे करें लॉन्च? यहां जानें पूरा तरीका

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment