आज के डिजिटल दौर में फ़ोटो, वीडियो, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स हों या फिर आपके ऑफिस की प्रेजेंटेशन, हर तरह की फाइल शेयर करना हमारे आम दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है।
ऐसे में Google अपनी Quick Share टेक्नोलॉजी को आए दिन बेहतर बनाने के लिए नए वर्जन जोड़ता रहता है। अब कंपनी ने इस फीचर का नया Redesigned और Improved वर्ज़न रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसमें आपको नया इंटरफ़ेस मिलेगा साथ ही Send और Receive मोड्स भी पहले से आसान कर दिए गए हैं।
Quick Share में पहले क्या था?
पहले Quick Share का इस्तेमाल Android डिवाइस और Windows PC या Chromebook के बीच फाइल को तेज़ी से ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था। वहीं, बहुत सी रिपोर्ट्स सामने आने के बाद माना जा रहा है कि Google अब इस फीचर को iOS और macOS तक ले जाने पर भी काम कर रहा है।
नया इंटरफ़ेस
QuickShare का नया डिज़ाइन Samsung के One UI 8 इंटरफ़ेस से मिलता-जुलता है। नए वर्ज़न में यूज़र्स के Quick Share खोलते ही Receive Mode अब डिफ़ॉल्ट रूप से दिखेगा।
इसी के साथ डिवाइस का नाम भी आपको पहले से बड़े और प्रॉमिनेंट तरीके से दिखाई देगा। आप दूसरों से आने वाले फाइल रिक्वेस्ट भी आसानी से देख सकेंगे।

Send और Receive मोड्स
नए वर्जन में स्क्रीन के नीचे अब “Send” और “Receive” मोड्स का अलग-अलग विकल्प दिया गया है। अगर आपको कई तरह की फाइलें एक साथ चुनना है तो उसके लिए Send मोड में अब एक File Picker ऑप्शन शामिल है, जिससे आप कई तरह की फाइलें एक साथ चुन सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बात है कि डॉक्यूमेंट्स से लेकर फोटोज़ और वीडियो आप सबको एक साथ भेज सकते हैं। भेजने से पहले सही फाइल का पता लगाने के लिए फाइल प्रीव्यू ऑप्शन भी उपलब्ध है। यहाँ, फाइल आप प्रीव्यू में देख सकेंगे।
Google का नया Quick Share फीचर कंपनी ने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने के लिए पेश किया है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में अगर iOS और macOS सपोर्ट भी शामिल हो गया, तो यह Android और Apple यूज़र्स के लिए बड़ा बदलाव लाएगा।
यह भी पढ़ें : WhatsApp में डिसअपीयरिंग मैसेज जल्द होगा और भी जल्दी गायब, कंपनी ला रही नया फीचर