---Advertisement---

Google Search से सावधान! ऐसे जाल बिछा रहे हैं ठग, जानें कैसे हासिल करते हैं टॉप रैंक?

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Search

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Online Cyber Fraud: जब हम कुछ सोचते हैं तो उसे तुरंत Google Search करते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय गूगल सबकी पसंद बन चुका है। लेकिन अब इसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स भी उठा रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अब ठगी करने वाले बहुत होशियारी के साथ Google Search रिजल्ट्स के जरिए अपना जाल चारों तरफ फैला रहे हैं।

जिसके कारण अब सरकार साइबर सिक्योरिटी के प्रति सख्ती अपना रही है और लोगों को इसके खिलाफ जागरूक कर रही है। वहीं लोगों को जागरूक वाले Cyber Dost (गृह मंत्रालय के अंर्तगत) ने गूगल स्कैम से बचने के लिए लोगों को आगाह करना शुरू कर दिया है.

Modus Operandi: ठग कैसे रचते हैं खेल?

  • फर्जी साइट्स: Ads के जरिए खतरनाक साइट्स तक ले जाना: बता दें कि, जो लोग ठगी करते है वो वैसे अपने विज्ञापन को चारों ओर फैला देते हैं। बता दें कि, यह विज्ञान काफी आकर्षक होता है। जिससे लोगों तुरंत क्लिक करते हैं। इसी एक साथ फिर वो लिंक उन्हें खतरनाइक साइट पर ले जाता है।
  • फर्जी नंबर: यह सब काम हम लोग अक्सर करते हैं जैसे कि कस्टमर केयर का नंबर Google Search करना हो या फिर किसी दुकान का नंबर निकलवाना हो। लोग फटाफट गूगल करते हैं और यही वजह है की ठगी करने वाले फर्जी नंबर को भी गूगल सर्च के माध्यम से सर्कुलेट किया जाता है और जैसे ही लोग निजी नंबर पर कॉल करते हैं वैसे ही ठगी करने वाला अपना काम फिर से शुरू कर देते हैं।
  • ऐसे चुराते हैं ओटीपी, बैंकिंग डिटेल्स: वहीं कभी कबार फर्जी साइट के अनुसार, ओटीपी और बैंकिंग डिटेल्स को भी चुराया जा सकता है।


गूगल पर कैसे हासिल करते हैं टॉप रैंक?

Google Search

जानकारी के लिए बता दें कि, जितने लोग ठगी करते हैं वह पेड विज्ञापन और Black-Hat SEO टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर Google Search के पहले पेज पर या फिर टॉप पर फर्जी साइट को रैंक करवा देते हैं। जिससे कि लोग आसानी से उनके जाल में फंस जाते हैं।

Google Search पर चल रही ठगी से कैसे बचें?

  • साइबर दोस्त ने गूगल सर्च के जरिए चल रही ठगी से बचने के भी कुछ उपाय बताए हैं जैसे कि पहला हमेशा ऑफिशियल साइट और ऐप पर ही विजिट करें।
  • दूसरा, बैंक का अगर कस्टमर केयर नंबर चाहिए तो केवल बैंक की ऑफिशियल साइट के जरिए ही नंबर निकालें।
  • तीसरा, ध्यान देने वाली बात यह है कि, जब भी आप किसी भी साइट पर लिंक करते हैं तो उससे पहले यूआरएल को सावधानी से जांचना चाहिए। अगर लिंक फर्जी है तो आपको यूआरएल में कुछ ना कुछ गड़बड़ी देखने को जरूर मिल जाएगी।
  • चौथा, व्हाट्सऐप या फिर कॉल्स के जरिए किसी भी अनजान व्यक्ति से पर्सनल या बैंकिंग डिटेल्स को कभी ही शेयर नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Oppo Find X9 Pro: कैमरा डीटेल्स और दमदार फीचर्स लीक!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment