---Advertisement---

Google ने लॉन्च किया Workspace Studio: अब बिना कोडिंग के बनेंगे AI एजेंट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google Workspace Studio

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google ने अपने Workspace प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक नया AI पावर्ड टूल पेश किया है जिसका नाम Google Workspace Studio है। इस नए टूल के ज़रिए यूज़र्स अब बिना किसी कोडिंग के ऐसे AI एजेंट बना सकते हैं जो रोज़मर्रा के ऑफिस कामों को ऑटोमेट कर देंगे।

यह फीचर पहले ‘Workspace Flows’ नाम से चुनिंदा यूज़र्स को मिल रहा था, लेकिन अब इसे पेड एंटरप्राइज यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…

क्या है Workspace Studio?

Workspace Studio एक ऐसा विज़ुअल इंटरफ़ेस है जहाँ आप सिर्फ प्राकृतिक भाषा में लिखकर बता सकते हैं कि आपको कौन-सा काम ऑटोमेट करना है। इसके बाद Google का Gemini AI उसी काम को करने के लिए एक एजेंट तैयार कर देता है। यह एजेंट Gmail, Docs, Sheets, Chat और Meet जैसे सभी Workspace ऐप्स के साथ जुड़कर काम कर सकता है।

कैसे काम करेगा AI एजेंट?

यह AI एजेंट आपके निर्देशों को पढ़कर ख़ुद ही कई काम कर सकता है। जैसे: किसी ईमेल में खास कीवर्ड मिलते ही उसे फ़्लैग करना, ईमेल से डेटा निकालकर Google Sheet में डालना हो। रिपोर्ट तैयार करके टीम को भेजना हो या फिर चैट में नोटिफिकेशन भेजना या किसी प्रोजेक्ट से जुड़ी फाइल्स को ऑर्गनाइज़ करना हो। ये एजेंट आसान टास्क से लेकर मल्टी-स्टेप वर्कफ़्लोज़ तक सब संभाल सकते हैं।

Workspace ऐप्स के साथ गहरी इंटीग्रेशन

Workspace Studio के जरिए बनाए गए एजेंट सीधे आपके Gmail, डॉक्स, शीट्स, कैलेंडर और गूगल चैट में काम कर सकते हैं। इससे किसी भी वर्कफ़्लो को चलाना आसान हो जाता है क्योंकि एजेंट को पूरे Workspace की जानकारी और संदर्भ उपलब्ध होता है।

Google

थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी सपोर्ट

Google ने यह भी बताया है कि Workspace Studio सिर्फ Google ऐप्स तक सीमित नहीं है। यूज़र्स अपने एजेंट्स को Asana, Salesforce, Jira, Mailchimp जैसी लोकप्रिय थर्ड-पार्टी सर्विसेज़ के साथ भी जोड़ सकते हैं। इससे पूरे ऑफिस सिस्टम में ऑटोमेशन पहले से ज़्यादा मजबूत हो जाता है।

टेम्प्लेट्स से आसान शुरुआत

Google Workspace Studio में कई प्री-बिल्ट टेम्पलेट भी दिए गए हैं- जैसे इनवॉइस प्रोसेसिंग, मीटिंग समरी, प्रोजेक्ट अपडेट, ट्रैवल अप्रूवल आदि। इन्हें चुनकर यूज़र्स कुछ ही मिनटों में अपना पहला AI एजेंट तैयार कर सकते हैं।

किसे मिलेगा यह फीचर?

यह नया Workspace Studio फिलहाल पेड एंटरप्राइज Google Workspace प्लान वाले यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले महीनों में इसे और भी व्यापक रूप से रिलीज़ किया जाएगा।

मेरी राय

Google Workspace Studio साफ़ तौर पर ऑफिस ऑटोमेशन के भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है। यह न केवल टीम का समय बचाएगा बल्कि मुश्किल वर्कफ़्लो को आसान और तेज़ भी बनाएगा। बिना कोडिंग के एजेंट बनाना इस फीचर को खासतौर पर छोटे और बड़े दोनों संगठनों के लिए बेहद उपयोगी बनाता है।

यह भी पढ़ें: DeepSeek वापसी के साथ! Gemini और ChatGPT के लिए मुश्किलें बढ़ीं

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment