OpenAI ने एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने के लिए GPT‑5 को लॉन्च कर दिया है। हैरानी कि बात यह है कि, यह अभी तक का सबसे एडवांस AI मॉडल है। वहीं कंपनी ने इसे लेकर यह भी दावा किया है कि, यह AI की दुनिया में एक नया लहर है। ऐसा इसलिए क्योंकि, उसकी स्पीड बहुत तेज और ज्यादा भरोसेमंद हैं।
बता दें कि, OpenAI CEO Sam Altman ने बताया कि यह एक ऐसा मॉडल है जो “Ph.D. लेवल एक्सपर्ट” जैसा एक्सपीरियंस देगा। चाहे वह कुछ भी हो। जैसे कि, कोडिंग, राइटिंग, हेल्थ इत्यादि। बता दें कि, इन सभी चीजों में पहले की अपेक्षा ज्यादा सुधार किया गया है। खास बात यह है कि, इसे अब सभी CHATGPT यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
GPT‑5 key features
वहीं इस मॉडल को लेकर OpenAI का यह कहना है कि जीपीटी‑5 इनपुट टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो सब कुछ अब आसानी से समझ सकता है। जैसे कि, किसी भी मल्टी-मॉडल आर्किटेक्चर पर काम करना है। यह पहले की तुलना में अब ज्यादा अच्छे से करेगा।
वही अब यह खुद तय करेगा कि, यूजर्स के क्वेरी के आधार पर तय करेगा कि, कौन सा मॉडल क्वेश्चन का सही और सटीक इनपुट देगा।

बताते चले कि, OpenAI ने GPT‑5 में एक “सेफ कंप्लीशन” फीचर जोड़ दिया है, जिससे जवाब पहले की अपेक्षा ज्यादा सटीक और सही मिलेगा। वहीं यह मॉडल अब पहले कि, अपेक्षा कम गलती करेगा। इसकी स्पीड, रीजनिंग डेप्थ और कंटेक्सुअल समझ आगे बढ़ी है, खासकर कोडिंग में जहां यह अब टॉप बेंचमार्क्स पार कर रहा है।
OpenAI ने जीपीटी‑5 के साथ आपको तीन और वेरिएंट – जीपीटी‑5 Pro, GPT‑5 mini और GPT‑5 nano देखने को मिल जाएगा। वहीं Pro सब्सक्रिप्शन यूजर्स को इसका अनलिमिटेड एक्सेस मिल जाएगा। और प्लस यूजर्स को ज्यादा मैसेज की लिमिट मिलेगी। वहीं बात करें Free टीयर यूजर्स को तो उन्हें भी बेसिक लेवल का GPT‑5 मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Snapdragon 8 Elite 2 की धाक: 4.74GHz स्पीड के साथ होगा लॉन्च











