---Advertisement---

भूल गए हैं फोन का Password? मिनटों में अनलॉक करें ये आसान ट्रिक अपनाकर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Password
---Advertisement---

स्मार्टफोन तो सभी के पास होता है और उस फोन में Password भी जरूर लगा होता है। “कभी कभार” ऐसा होता है कि दोस्त और फैमिली की वजह से अपने फोन का Password बार-बार बदलना पड़ता है। जिसके कारण नया Password याद नहीं हो पाता या फिर किसी वजह से हम भूल जाते हैं। लेकिन अगर आप अपने Password को भूल गए हैं और आपका फोन अनलॉक नहीं हो रहा है तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि, हम आपको इस खबर में कुछ ऐसी ट्रिक और टिप्स बताएंगे जिससे आपका फोन अनलॉक आसानी से हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में

Password भूल जाने के कारण “कभी कभार” हमें मोबाइल सर्विस सेंटर भी जाना पड़ता है। फोन को अनलॉक करने के लिए लेकिन जो मैं आज आपको टिप्स और ट्रिक बताऊंगी इसके बाद आपको किसी भी सर्विस सेंटर या फिर दुकान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, अब आपका लॉक हुआ फोन घर बैठे इस आसान सी ट्रिक से तुरंत खुल जाएगा।

Dr.Fone से करें unlock

सबसे पहली ट्रिक यह है कि अगर आपका फोन लॉक हो गया है तो अपने फोन को unlock करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में Dr.Fone ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर उसे ओपन करना होगा जैसे ही आपका एप्लीकेशन खुलेगा आप ऐप पर जाएं और स्क्रीन unlock पर क्लिक करें। अब आपको स्क्रीन पर 3 स्टेप दिखाई दे रहा होगा। उन्हें फॉलो करने के बाद आप अपने फोन को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं बिना किसी झंझट के और आपका फोन घर बैठे बैठे आसानी से unlock हो जाएगा।

Find My iPhone से करें unlock

Password

यह आपके फोन को अनलॉक करने का सबसे शानदार ट्रिक है। अगर आपके फोन में पहले से ही Find My iPhone डाउनलोड है। यानी कि इंस्टॉल है तो इसका प्रयोग आप अपने फोन iPhone का डेटा हटाने के लिए कर सकते है। और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका तुरंत पासकोड यानी Password हट जाएगा। इसके बाद आप अपने आईफोन को रिसेट कर सकेंगे और वैसे ही प्रक्रिया को आप फोन चोरी होने पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो है ना यह शानदार सा ट्रिक आपके फोन को अनलॉक करने के लिए

Mac या Windows से करें unlock

फोन को अनलॉक करने के लिए अगर आप चाहे तो Mac या Windows कंप्यूटर के जरिए भी आप अपने iphone का Password आसानी से रिसेट कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा आपको सबसे पहले iTunes में जाना पड़ेगा इसके बाद अपने iphone को रिकवरी मोड पर डालना होगा जब iTunes में आपको रिसेट का ऑप्शन दिखने लगेगा तो आप उसे सेलेक्ट करेंगे जिसके बाद आपका iPhone आसानी से रिसेट हो जाएगा। जिसके बाद आप नया Password भी डाल सकते है जिसके बाद आपका फोन आसानी से अनलॉक हो जाएगा।

सबसे जरूरी बात अगर आपको अपने फोन का Password बार बार चेंज करने की आदत है तो आप फोन को समय समय से रिसेट करते रहें। जिससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़े: OnePlus 13s Launch Date in India: Apple को टक्कर देने आ रहा धांसू स्मार्टफोन!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment