---Advertisement---

IFA Berlin 2025: Lenovo और Motorola करने जा रहे बड़े लॉन्च, रोटेटिंग डिस्प्ले लैपटॉप से लेकर नए स्मार्टफोन तक

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
IFA Berlin 2025

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Lenovo और Motorola पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं क्योंकि दोनों ब्रांड्स कई धमाकेदार लॉन्च करने वाले हैं। दरअसल IFA Berlin 2025 जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हर साल की तरह आयोजित होने वाला है। इस बार इसकी तारीखें 5 सितंबर से 9 सितंबर 2025 तय की गई हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसे साल का सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है। दुनियाभर की दिग्गज कंपनियाँ यहाँ अपने नए-नए प्रोडक्ट्स और इनोवेशन पेश करने की तैयारी में हैं।

लीक रिपोर्ट्स और टिपस्टर्स के मुताबिक, Lenovo अपने नए कंसेप्ट लैपटॉप ‘Project Pivo’ को शोकेस करेगा, जिसमें रोटेटिंग डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, कंपनी अपना नया Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड, दो टैबलेट्स और Motorola ब्रांड के तीन नए स्मार्टफोन्स भी पेश कर सकती है।

Lenovo का रोटेटिंग डिस्प्ले वाला Concept Laptop

टेक टिपस्टर Evan Blass ने सोशल मीडिया साईट X (पहले twitter) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि IFA Berlin 2025 में Lenovo अपने इनोवेटिव कॉन्सेप्ट लैपटॉप “Project Pivo” को पेश कर सकता है। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिस्प्ले है, जो लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड के बीच आसानी से घूम सकती है। पोर्ट्रेट मोड यूज़र्स को लंबा वर्टिकल स्पेस देगा, जो खासकर रीडिंग, कोडिंग और स्क्रॉलिंग जैसी एक्टिविटीज़ में काफी मदद करेगा। वहीं, लैंडस्केप मोड का इस्तेमाल रोज़मर्रा के सामान्य लैपटॉप उपयोग के लिए किया जा सकेगा।

Lenovo इस डिवाइस को फिलहाल केवल कंसेप्ट के तौर पर शोकेस करेगा, ताकि मार्केट में यूज़र रिस्पॉन्स समझ सके और आगे इसके कमर्शियल लॉन्च पर विचार कर सके। गौरतलब है की कंपनी का यह तरीका नया नहीं है, क्योंकि Lenovo पहले भी कई कॉन्सेप्ट डिवाइस पेश कर चुका है जो बाद में मार्केट में सफल प्रोडक्ट्स के रूप में उतरे हैं।

lenovo concept laptop

Legion Go 2 – अगली पीढ़ी का गेमिंग हैंडहेल्ड

IFA 2025 में Lenovo अपनी गेमिंग सीरीज़ को और मजबूत करने के लिए Legion Go 2 लॉन्च कर सकता है। यह अगली पीढ़ी का गेमिंग हैंडहेल्ड डिवाइस होगा जिसमें रिपोर्ट्स के अनुसार Steam OS सपोर्ट मिलेगा। CES 2025 में इसका एक प्रोटोटाइप पहले ही दिखाया जा चुका है और अब माना जा रहा है कि इसका ऑफिशियल लॉन्च बर्लिन में होने वाले इस बड़े टेक शो में होगा।

lenovo legion

Legion Go 2 गेमिंग प्रेमियों को बेहतर परफॉर्मेंस और हाई-एंड फीचर्स देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही कंपनी अपने नए IdeaPad Plus और Yoga Tab टैबलेट्स भी पेश कर सकती है।

Motorola Smartphones at IFA 2025

बता दें कि Lenovo अपनी स्मार्टफोन ब्रांड Motorola भी IFA Berlin 2025 में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स पेश कर सकती है, जिनमें शामिल Moto G06, Moto G06 Power और Moto Edge 60 Neo हैं।

Moto G06 और G06 Power मिड-रेंज यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, जबकि Edge 60 Neo कंपनी की प्रीमियम Edge सीरीज़ का हिस्सा होगा। इन डिवाइसों के लॉन्च से Motorola अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को ज़बरदस्त मुक़ाबले के साथ उतारने की कोशिश में दिख रहा है।

IFA Berlin 2025

IFA Berlin 2025 का आयोजन 5 सितंबर से 9 सितंबर तक बर्लिन में होगा और इसमें दुनियाभर की दिग्गज टेक कंपनियाँ अपने नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी। इस बार के इवेंट की बड़ी झलकियों में Lenovo का रोटेटिंग डिस्प्ले लैपटॉप Project Pivo, Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड, दो नए Lenovo टैबलेट्स और Motorola के तीन स्मार्टफोन्स शामिल हैं। यह सभी प्रोडक्ट्स फिलहाल टेक प्रेमियों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का बड़ा विषय बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Honor MagicPad 3 और MagicBook Art 14 ने इंटरनेशनल मार्केट में मारी पावरफुल एंट्री, मिलेगा शानदार प्रोसेसर और बैटरी!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment