काफी लंबे इंतज़ार के बाद Instagram ने आखिरकार अपना ऑफिशियल iPad ऐप लॉन्च कर दिया है। यूज़र्स सालों से इस फीचर की डिमांड कर रहे थे और अब जाकर कंपनी ने बड़ा स्क्रीन एक्सपीरियंस ऑफर किया है। हालांकि, इसमें कुछ सीमाएँ भी हैं, लेकिन फिर भी iPad यूज़र्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। तो फिर चलिए इसके फीचर्स और नए बदलाव से संबंधित पूरी जानकारी आपको विस्तार से समझाते हैं….
क्या हैं इसके मुख्य फीचर्स?
होम स्क्रीन और फीड
Instagram के iPad वर्ज़न में सबसे बड़ा बदलाव इसका होम स्क्रीन और फीड लेआउट है। ऐप खुलते ही सबसे पहले यूज़र्स को सीधे Reels सेक्शन में ले जाया जाता है, ताकि एंटरटेनमेंट कंटेंट बड़े स्क्रीन पर एक्सेस हो सके। स्टोरीज़ हमेशा की तरह स्क्रीन के टॉप पर मौजूद हैं। वहीं यूज़र्स की नार्मल फीड अभी भी टैबलेट की स्क्रीन के बीचों-बीच ही दिखाई देती है, यानी यह पूरी स्क्रीन को कवर नहीं करती।
फॉलोइंग टैब
इसके अलावा, कंपनी ने एक नया “Following” टैब भी जोड़ा है, जिसमें तीन अलग-अलग व्यू मिलेंगे। “All” सेक्शन में वे पोस्ट और रील्स मिलेंगी जिन्हें आप फॉलो करते हैं। इसके साथ ही उनकी रिकमेंडेड कंटेंट भी मिलेंगे। “Friends” ऑप्शन में सिर्फ वो अकाउंट्स दिखेंगे जिन्हें आप फॉलो करते हैं और जो आपको भी फॉलो करते हैं। वहीं “Latest” सेक्शन में पोस्ट्स और रील्स को बिल्कुल क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाया जाएगा, ताकि अपनी कोई लेटेस्ट अपडेट्स मिस न हों।
नया Reels और Comments एक्सपीरियंस
Reels देखने का एक्सपीरियंस भी बेहतर मिलेगा। आप कोई रील प्ले करते हैं तो साथ ही कमेंट्स को एक्सपैंड करके फुल स्क्रीन पर भी देख सकेंगे। यानी Instagram ने बड़ी स्क्रीन के एक्स्ट्रा स्पेस का स्मार्ट इस्तेमाल किया है।

कब होगा रोलआउट?
Instagram का iPad वर्ज़न अभी iPadOS 15.1 और उससे ऊपर चलने वाले मॉडल्स पर ही उपलब्ध है। अगर आप पुराना iPad इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें यह वर्ज़न या उससे आगे का अपडेट इंस्टॉल नहीं है, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
वहीं, कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इसी तरह का नया बड़ा-स्क्रीन डिज़ाइन आगे चलकर Android टैबलेट्स पर भी लाया जाएगा। मतलब अभी फिलहाल यह एक्सपीरियंस सिर्फ iPad यूज़र्स के लिए है। लेकिन जल्द ही Samsung Galaxy Tab या Xiaomi Pad जैसे Android टैबलेट यूज़र्स को भी इसका फायदा मिलेगा।
कई लोगों को इंस्टाग्राम का iPad वर्ज़न लेट ज़रूर लगेगा लेकिन यह वेलकम अपडेट है। यूज़र्स के लिए ये बड़ी राहत तो है लेकिन बता दें कि यह अभी भी परफेक्ट नहीं है। खासकर फीड का स्क्रीन पर छोटा नज़र आना थोड़ा अजीब लगता है।
फीड को और बेहतर बनाया जा सकता था, लेकिन शुरुआत के लिए इसे iPad यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : YouTube Premium Family Plan शेयरिंग पर लगाम, 14 दिनों में हो सकता है बंद! अब होगी लोकेशन-बेस्ड चेकिंग