अगर आप भी बहुत ज्यादा Instagram का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी यह एक शानदार ख़बर हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी ने इसमें एक बड़ा बदलाव करते हुए ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब आप किसी भी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी को अपनी स्टोरी पर भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। जी हां, चाहे आपको सामने वाले ने उस स्टोरी में टैग किया गया हो या न किया हो। आप बेहद आसानी से किसी और की स्टोरी को अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, यह सुविधा पहले तब मिलती थी जब क्रिएटर ने किसी यूजर को @ लगा कर मेंशन किया हो। ऐसा इसलिए क्योंकि, बिना Instagram मेंशन के किसी स्टोरी को फिर से शेयर करना काफी मुश्किल था। देखा जाए तो, कुछ यूजर्स तो इस काम के लिए पहले स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करते थे। जिससे क्वालिटी भी खराब हो जाती थी और क्रेडिट भी सही तरह नहीं मिल पाता था लेकिन अब इस नए फीचर के साथ ये काम बहुत आसान हो गया है।
कैसे काम करता है ये फीचर?
सिंपल भाषा में कहें तो, Instagram फीचर पब्लिक प्रोफाइल्स के लिए मौजूद कराया गया है। इसका मतलब यह है कि, ये सिर्फ पब्लिक अकाउंट्स की स्टोरीज को ही रीशेयर करेगा। किसी भी प्राइवेट अकाउंट की स्टोरीज पहले की तरह ही सेफ रहेंगी। किसी की स्टोरी के अंदर अब आपको ‘Add to Story’ का बटन मिलेगा।
इसकी मदद से आप सीधे उसी स्टोरी को अपनी स्टोरी में ऐड कर सकेंगे। इस फीचर के आने से रीशेयर की गई स्टोरी में ओरिजिनल क्रिएटर का यूजरनेम दिखाई देगा, जो सीधे उनकी प्रोफाइल पर ले जाएगा।

Privacy Settings में मिलेगा ऑप्शन
Instagram इस बात को अच्छे से समझता है कि, यूजर्स की स्टोरी कोई और न शेयर करें। इसलिए पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स चाहें तो Privacy Settings में जाकर इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं और Allow Sharing to Story ऑप्शन को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते हैं। इसे बंद करने पर दूसरे यूजर आपकी स्टोरी देख तो सकेंगे, लेकिन उसे अपनी स्टोरी पर रीशेयर नहीं कर सकेंगे।
लेखक की राय
Instagram का नया रीशेयर फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है जो अक्सर प्रेरक, मजेदार या उपयोगी स्टोरीज़ शेयर करना पसंद करते हैं।बिना मेंशन के किसी भी पब्लिक स्टोरी को सीधे शेयर करने की सुविधा समय बचाती है और क्वालिटी भी खराब नहीं होती। यह क्रिएटर्स के लिए भी अच्छा है, क्योंकि रीशेयर में उनका यूज़रनेम दिखेगा और प्रोफाइल विज़िट बढ़ सकती है। साथ ही, प्राइवेसी कंट्रोल का विकल्प इस फीचर को सुरक्षित और संतुलित बनाता है।
यह भी पढ़ें: OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!














