---Advertisement---

Instagram इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर, जानें क्या हुआ नया बदलाव…

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Instagram app available on iPad now

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Instagram का प्रयोग आज के समय बहुत लोग करते हैं ऐसे में बहुत से मामले भी सामने आएं हैं जहाँ कई कंपनियों पर यूजर की एक्टिविटी को ट्रैक करने का आरोप लगाया गया है। वही कंपनियां यूजर की ऑनलाइन एक्टिविटी पर भी कहीं ना कहीं नजर रखती है और बाद में उस डेटा को एडवरटाइजमेंट के लिए अन्य कंपनियों को भेजती है।

बता दें कि,आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि जब आपने कुछ सर्च किया हो तो उससे संबंधित आपको विज्ञापन चारों तरफ दिखाई देने लगते हैं। हालांकि यह कई लोगों के लिए परेशानी का कारण भी हो सकता है।

अगर आप भी इन चीजों को रोकना चाहते हैं तो अपनी Instagram प्राइवेसी को बेहतर बनाएं। इसके लिए यूजर अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी पर कंट्रोल लेने देने के लिए कई कदम उठा सकते हैं। जी हां मेटा ने एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज की शुरुवात कर दी है।

जो की एक प्राइवेसी सेटिंग है। जो यूजर को ऐप और वेबसाइट द्वारा मेटा प्लेटफार्म के साथ शेयर किए जाने वाले डाटा को देखने और कंट्रोल करने की अनुमति देता है। तो चलिए जानते हैं इस जानकारी के बारे में विस्तार से..

Instagram को आपकी इंटरनेट एक्टिविटी ट्रैक करने से कैसे रोकें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप को खोलना है और नीचे दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
  • ऊपर दाएं कॉर्नर में तीन होरिजेंटल लाइन आपको दिखाई देगी। उसे क्लिक करना है और सेटिंग और प्राइवेसी में जाना है एक्टिविटी और फिर एक्टिविटी ऑफ मेटा टेक्नोलॉजी पर टैप करना है।
Instagram
  • Instagram को अन्य ऐप्स और वेबसाइट पर आपकी एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकने के लिए “डिस्कनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी” को टॉगल करना है।

अगर आप अपनी पिछली एक्टिविटी को मैनेज करना चाहते हैं तो इन चीजों पर ध्यान दें:

  • “एक्टिविटी ऑफ Meta टेक्नोलॉजीज” पेज से “योर इंफॉर्मेशन एंड परमिशन” और फिर “योर एक्टिविटी ऑफ मेटा टेक्नोलॉजीज” पर टैप करना है।
  • इस पेज पर आप यह चेक कर सकते हैं:
  • सबसे पहले अपनी रिसेंट एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।
  • स्पेसिफिक ऐप एक्टिविटी को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
  • पुराना डाटा क्लियर कर सकते हैं।
  • बिजनेसेज को डेटा शेयर करने से रोकने के लिए फ्यूचर की एक्टिविटी को मैनेज कर सकते हैं।
  • अगर आप “मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी” और “डिसकनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी” का चयन करते हैं तो यह आपकी पिछली एक्टिविटी को भी हटा देगा।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment