Meta ने Instagram के लिए तीन नए फीचर्स जारी किए हैं। Instagram के ये नए फीचर्स अब सोशल मीडिया एक्सपीरियंस को एक और लेवल पर लेकर जाएंगे। ये नए फीचर्स क्रिएटर्स को क्रेडिट देने से लेकर यूज़र्स को कनेक्शन और सभी को कंट्रोल, सब कुछ देंगे। Repost, Friend Map और रील्स टैब में Friends Feed नाम के ये नए फीचर्स अब आपको अपने दोस्तों से बेहतर तरीक़े से कनेक्ट करने में मदद करेंगे। आइए इस फीचर्स से जुड़ी जानकारियां विस्तार में बताते हैं।
क्या है Repost फीचर?

अब Instagram पर आप आप किसी भी पब्लिक Reel या पोस्ट को Repost कर सकते हैं। ये Reposts आपके दोस्तों और फॉलोवर्स की फीड में रिकमेंडेशन के रूप में दिखाई देंगे। इस फीचर के चलते Reposts आपके प्रोफाइल में एक अलग “Reposts” टैब में सेव रहेंगे।
क्या हैं इसके फायदे?
इसका मुख्य लाभ यह होगा कि original creator को ऑटोमैटिक क्रेडिट मिल जाएगा। यही नहीं अब उनकी पोस्ट्स ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँच सकेगी, यहाँ तक कि non-followers भी देख सकेंगे।
Friends Map फीचर

यह फीचर यूज़र्स को दोस्तों की आख़िरी लाइव लोकेशन दिखाता है यदि उन्होंने शेयर करने की अनुमति दी हो। यहाँ पर यह लोकेशन Instagram की DM Inbox के द्वारा देख सकते हैं।
प्राइवेसी कंट्रोल:
बाय डिफ़ॉल्ट लोकेशन शेयरिंग बंद रहती है। यहाँ पर यूज़र्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह विकल्प मिलेगा की वे ख़ुद तय करे कि वो अपनी लोकेशन क्लोज फ्रेंड्स, कुछ चुनें हुए लोग या फिर फिर किसी से भी शेयर नहीं करना चाहते हैं।
वही वो अपनी लोकेशन किसी से छुपाना चाहते हैं तो वो भी उनपर निर्भर करता है। लोकेशन अपडेट की बात करें तो वो ऐप खोलने या फिर बैकग्राउंड् से लौटने पर अपडेट होती रहती है। लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन को आप कभी भी बंद कर सकते हैं।
Friends Feed in Reels Tab

इस फीचर के द्वारा अब Reels टैब में यूज़र्स को Friends section मिलेगा। जहाँ पर वो सिर्फ़ अपने दोस्तों की Reels देख पाएंगे। यह फीचर यूज़र्स के फ्रेंड्स इंटरेक्शन को और बेहतर बनाएगा।
Meta का यह अपडेट Instagram प्लेटफार्म को और इंटरैक्टिव बनाने के साथ-साथ यूज़र्स के सोशल कनेक्शन को मज़बूत करेगा। वही कंटेंट क्रिएटर्स को अब ज़्यादा ऑडियंस रीच मिल सकेगी। अगर आपने अभी अपडेट नहीं किया है तो तुरंत Instagarm खोलिए और इन दमदार फीचर्स का लाभ उठाइए।
यह भी पढ़ें : WhatsApp पर होगा ऐसा पहली बार! बिना अकाउंट लोग कर सकेंगे चैट, जानिए कैसे?