Instagram लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। अब कंपनी एक और AI फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसका नाम है ‘Restyle Text’ है। इस फीचर की मदद से यूज़र अपने स्टोरीज़ और एडिट्स ऐप में टेक्स्ट को अलग-अलग स्टाइल में बदल सकेंगे।
क्या करेगा नया फीचर?
Instagram का यह नया ‘Restyle Text’ फीचर यूज़र्स को AI की मदद से टेक्स्ट को नया रूप देने देगा। इसमें यूज़र अपने लिखे हुए शब्दों को अलग फॉन्ट, डिजाइन और इफेक्ट्स में बदल सकेंगे। कंपनी फिलहाल इसे टेस्ट कर रही है और यह सिर्फ कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
कैसे चलेगा फीचर
यह फीचर Instagram स्टोरीज़ में मिलेगा, जहाँ यूज़र पेंटब्रश आइकन पर क्लिक करके ‘Restyle Text’ का ऑप्शन चुन पाएंगे।
यहाँ यूज़र तैयार स्टाइल्स जैसे ‘Chrome’, ‘Balloon’ आदि में से चुन सकते हैं या फिर AI से अपनी पसंद का नया स्टाइल जनरेट कर सकते हैं।
क्यों है खास
इस फीचर से Instagram यूज़र्स को अपने कंटेंट को और आकर्षक बनाने का मौका मिलेगा। AI के जरिए बनाया गया टेक्स्ट स्टाइल कंटेंट को यूनिक बनाएगा और स्टोरीज़ को क्रिएटिव लुक देगा।
आज के समय में सोशल मीडिया पर क्रिएटिव और विजुअल कंटेंट की डिमांड बहुत बढ़ गई है, ऐसे में यह फीचर क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

अभी क्या है लिमिटेशन?
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है। यह सिर्फ स्टोरीज़ और एडिट ऐप तक सीमित है। कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।
मेरा विचार
मुझे लगता है कि Instagram का यह नया AI फीचर क्रिएटर्स के लिए काफी मज़ेदार रहेगा। पहले जहाँ हम सिर्फ फोटो या वीडियो पर फोकस करते थे लेकिन अब टेक्स्ट भी एक क्रिएटिव एलिमेंट बन जाएगा।
हालाँकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फीचर हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के लिए भी काम करेगा या नहीं।अगर ऐसा हुआ, तो भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स को इससे बड़ा फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ChatGPT Atlas के साथ बदलेगा इंटरनेट का इस्तेमाल करने का तरीका









