---Advertisement---

Instamart का नया कदम: Samsung Galaxy डिवाइस अब 10 मिनट में घर पर!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Instamart delivers Samsung Galaxy

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung ने भारत में अपनी डिलीवरी को एक नया मोड़ देते हुए Instamart के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत अब चुनिंदा Samsung Galaxy स्मार्टफोन, एक्सेसरीज़ और वियरेबल्स को Instamart के ज़रिए लगभग 10 मिनट में डिलीवर किया जा सकेगा। यह बदलाव उन यूज़र्स के लिए बड़ा कदम है, जिन्हें तुरंत नया फोन या एक्सेसरी की जरूरत पड़ती है। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….

किन Galaxy प्रोडक्ट्स की मिलेगी फास्ट डिलीवरी

Instamart पर Samsung ने अपनी Galaxy M और F सीरीज के कुछ लोकप्रिय मॉडल उपलब्ध कराए हैं। इनमें एंट्री-लेवल से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोन तक शामिल हैं। इसके साथ ही Galaxy Buds, Galaxy Watch और कुछ टैबलेट मॉडल भी लिस्ट किए गए हैं।

कंपनी की योजना धीरे-धीरे Instamart पर प्रोडक्ट्स की लिस्ट को और बढ़ाने की है ताकि यूज़र रोज़मर्रा की जरूरतों के साथ-साथ टेक गैजेट्स भी तुरंत ऑर्डर कर सकें।

Samsung इस कदम को क्यों बड़ी उपलब्धि मान रहा है

Samsung का कहना है कि भारत में क्विक कॉमर्स तेजी से बढ़ रहा है और लोग अब सिर्फ ग्रॉसरी ही नहीं, बल्कि टेक प्रोडक्ट्स भी मिनटों में पाना चाहते हैं। इसी बदलते ट्रेंड को देखते हुए कंपनी ने अपने Galaxy प्रोडक्ट्स को Instamart पर उपलब्ध कराया है।

कंपनी को उम्मीद है कि इससे यूजर्स को खरीदने का एक नया, तेज और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा, खासकर त्योहारी सीजन और फ्लैश-रिक्वायरमेंट वाले समय में।

Samsung

कैसे कर पाएंगे ऑर्डर

यूज़र को बस Instamart ऐप खोलकर ‘Samsung’ या ‘Galaxy’ सर्च करना है। अगर आपके इलाके में यह सुविधा उपलब्ध है, तो लिस्टेड प्रोडक्ट्स तुरंत दिखाई देंगे। प्रोडक्ट चुनकर सीधे क्विक-डिलीवरी की तरह ऑर्डर किया जा सकता है।
बता दें, यह सुविधा अभी सभी शहरों या पिनकोड में उपलब्ध नहीं है। Samsung इसे धीरे-धीरे अन्य लोकेशंस तक एक्सपैंड करेगा।

क्या वाकई 10 मिनट में फोन आ जाएगा?

Instamart की तेज डिलीवरी मॉडल के कारण Samsung का दावा है कि ऑर्डर करने के कुछ मिनटों के भीतर प्रोडक्ट यूज़र तक पहुंच जाएगा।

लेकिन डिलीवरी समय आपके लोकेशन, स्टॉक और रन-टाइम पर निर्भर करेगा। कई जगह यह 10 मिनट से कुछ ज़्यादा भी हो सकता है।

मौजूदा टेक मार्केट पर इसका क्या असर पड़ेगा

Samsung का Instamart पर आना यह संकेत देता है कि आने वाले समय में प्रीमियम और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की भी क्विक-डिलीवरी आम हो सकती है। अभी तक ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने पर 1 से 3 दिन लगते थे, लेकिन यह साझेदारी भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट में गति और सुविधा का नया ट्रेंड शुरू कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi ऐप का राज़ खुला! क्या ये आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है?

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment