जापान एक बार फिर पूरी दुनिया को दिखा दिया कि, उससे ज्यादा तेज कहीं भी Internet की स्पीड नहीं है।जानकारी के लिए बता दें कि, जापान की लेटेस्ट Internet नेटवर्क की स्पीड 1.02 पेटाबाइट पर सेकंड है।
जानकर हैरानी होगी कि इस इंटरनेट की स्पीड इतनी तेज है कि आप कुछ ही सेकंड में फिल्म नहीं बल्कि पूरी की पूरी लाइब्रेरी को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
नेटवर्क इस टेक्नोलॉजी पर है बेस्ड
बता दें कि, जापान ने Internet नेटवर्क को मौजूद फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी पर बनाया है। इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह लोगों की डाटा शेयरिंग क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल को पूरी तरह से बदल देगा और इसके साथ इसे और भी इंट्रेस्टिंग कर देगा।
जापान की यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सहायता से उसे एक साथ एक करोड़ से भी ज्यादा 8k वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं जी हां यह बात सच है क्योंकि इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में की है। वहीं दूसरी तरफ NICT के रिसर्चर्स ने टेस्टिंग के दौरान 1.02 पेटाबाइट्स पर सेकंड की स्पीड देखने को मिली। यह स्पीड पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
जापान ने कैसे किया यह करिश्मा?
आप सभी सोच रहे होंगे कि यह Internet स्पीड किसी लैब या ट्रिक से पाया गया है? लेकिन ऐसा नहीं है आपको जानकर हैरानी होगी कि NICT में मौजूद स्टैंडर्ड साइज फाइबर ऑप्टिक केबल की सहायता से डाटा ट्रांसमिट से इस स्पीड को हासिल किया है।

वहीं दूसरी तरफ इस नेटवर्क को पाने के लिए जापान के रिसर्चर्स ने 4 कोर और 50 से ज्यादा लाइट वेवलेंथ का उपयोग किया है। मज़ेदार बात यह है कि, यह स्पीड 51.7 किलोमीटर तक बरकरार रहेगा। उम्मीद यह भी लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस टेक्नोलॉजी को मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
क्या तेज Internet स्पीड से होगा फायदा?
तेज़ इंटरनेट स्पीड से AI की प्रोसेसिंग में जितना समय लगता था अब नहीं लगेगा। इसके साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग जेनरेटिंग ऑटोनॉमस व्हीकल AI रियल टाइम ट्रांसलेटर टूल की प्रोसेसिंग टाइम पहले से काफी ज्यादा कम हो जाएगी।
जी हां अगर तेज इंटरनेट रहेगा तो कोई भी चीज को प्रोसेसिंग होने में कुछ ही सेकंड समय लगेगा। रिपोर्ट्स की माने तो पूरा लाइब्रेरी को आप कुछ ही सेकंड में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ विकिपीडिया में मौजूद कंटेंट का 10000 बार बैकअप 6 सेकंड में लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक