---Advertisement---

Adaptive Power: iPhone यूज़र्स खुश! iOS 26 में आया बैटरी सेव करने वाला फीचर, घंटों चलेगा फ़ोन

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Adaptive Power Feature Launched इमेज - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने हाल ही में iOS 26 का अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट के चलते यूज़र्स को कई नई सुविधाएँ मिली हैं, लेकिन सबसे खास फीचर की बात करें तो वो AI पावर्ड Adaptive Power है। यह iPhone की बैटरी लाइफ को स्मार्ट तरीके से मैनेज करता है।

iPhone यूज़र्स को अब बार-बार Low Power Mode या फिर स्क्रीन ब्राइटनेस घटाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल Adaptive Power खुद ही पता लगा लगा लेगा कि आपका iPhone कब ज्यादा बैटरी खर्च कर रहा है। जैसे वीडियो शूटिंग, फोटो एडिटिंग या गेमिंग के दौरान अक्सर ऐसा होता है। ऐसे में, यह बैकग्राउंड में परफॉर्मेंस को एडजस्ट करते हुए बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेगा।

यह फीचर iPhone 17 सीरीज़ में डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेगा, लेकिन पुराने मॉडल्स के लिए इसे मैन्युअली एक्टिवेट करना पड़ेगा। Apple ने बैटरी सेविंग प्रोसेस पर खास ध्यान दिया है क्योंकि आईफ़ोन यूज़र्स के सबसे बड़ी समस्या अक्सर बैटरी से ही जुड़ी रहती है।

किन डिवाइसेज़ में मिलेगा Adaptive Power?

यह फीचर फिलहाल सिर्फ कुछ iPhones पर उपलब्ध है।

  • iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max
  • iPhone Air
  • iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max, 16e
  • iPhone 15 Pro, 15 Pro Max

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि iPhone 17 सीरीज़ में यह फीचर ऑटोमैटिक ऑन रहेगा, लेकिन बाकी iPhones पर आपको इसे मैन्युअली ऑन करना होगा।

Adaptive Power क्या है?

Adaptive Power एक स्मार्ट AI फीचर है, जो iPhone में सामान्य से ज्यादा बैटरी खर्च होने पर ऐक्टिव हो जाता है। यह फीचर खासकर ज्यादा परफॉर्मेंस वाले टास्क जैसे वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटो एडिटिंग या गेमिंग के दौरान काम आता है। ऐसे समय पर Adaptive Power बैकग्राउंड में परफॉर्मेंस एडजस्टमेंट करता है ताकि बैटरी लाइफ लंबी चले। Apple का कहना है कि यह फीचर आपके रोज़मर्रा के यूज़ेज पैटर्न को समझकर ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस के जरिए काम करता है।

Adaptive Power

Adaptive Power को कैसे ऑन करें?

अगर आप iOS 26 Public या Developer Beta पर हैं तो Adaptive Power को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone को लेटेस्ट iOS 26 वर्ज़न में अपडेट करें। इसके बाद Settings ओपन करें, फिर Battery ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ Power Mode में जाएं। यहां पर आपको Low Power Mode के ठीक ऊपर Adaptive Power का नया ऑप्शन मिलेगा। बस इसे ऑन कर दीजिए।

मेरी राय

यह फीचर iPhone पर हैवी टास्क जैसे- एडिटिंग, रिकॉर्डिंग और हाई परफॉरमेंस टास्क करने वालों के लिए काफ़ी मददगार साबित होगा। iPhone 17 सीरीज़ यूज़र्स को तो यह ऑटोमैटिक मिल रहा है, लेकिन पुराने मॉडल्स में इसे मैन्युअली ऑन करना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें: iOS 26 लॉन्च: आज से Apple यूज़र्स को मिलेगा नया Liquid Glass डिज़ाइन और AI अपग्रेड

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment