---Advertisement---

iOS 26 में iMessage एक्टिवेट नहीं हो रहा? Apple का आसान समाधान देखें!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iMessage Activation Solution

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iOS 26 के लॉन्च के बाद से ही iPhone यूज़र्स कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कभी कैलेंडर बग तो कभी Apple Intelligence डाउनलोड न होने जैसी समस्याएँ सामने आईं। लेकिन अब iMessage से जुड़ा नया बग सामने आया है, जिसने यूज़र्स की टेंशन और बढ़ा दी है।

बता दें कि iMessage न सिर्फ Apple का खास मैसेजिंग टूल है बल्कि इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स ही इसे विशेष बनाते हैं। लेकिन अगर यह एक्टिवेट ही न हो पाए, तो iPhone यूज़र्स के लिए यह काफी परेशान करने वाली स्थिति बन जाती है।

क्यों हो रही है दिक्कत?

Apple के अनुसार, iOS 26 में iMessage एक्टिवेशन की समस्या अक्सर तब सामने आती है जब आपके iPhone में उसी फोन नंबर से जुड़ा कोई इनएक्टिव SIM कार्ड मौजूद होता है। यह स्थिति कई कारणों से बन सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आपने हाल ही में अपने मोबाइल कैरियर को बदल लिया है या eSIM पर शिफ्ट होने के बाद भी पुराना SIM कार्ड फोन में लगा हुआ है तो सिस्टम भ्रमित हो सकता है। कभी-कभी आपके फोन की सेटिंग्स में एक ही नंबर से जुड़े दो SIM दिखाई देने लगते हैं, और इसी वजह से iMessage एक्टिवेट नहीं हो पाता।

iMessage को कैसे ठीक करें?

इस समस्या को हल करने के लिए Apple ने कुछ स्पष्ट स्टेप्स दिए हैं। सबसे पहले अपने iPhone में Settings → Cellular में जाएँ और देखें कि क्या आपके फोन की सेटिंग्स में एक ही नंबर से जुड़े दो SIM दिखाई दे रहे हैं। अगर ऐसा है, तो आपको इनएक्टिव SIM को हटाना होगा।

अगर यह एक Physical SIM है, तो उसे फोन से निकाल दें। और अगर यह eSIM है, तो ‘Delete eSIM’ विकल्प चुनकर इसे डिलीट करें। इसके बाद iMessage को एक्टिवेट करने के लिए Settings > Apps> Messages > Send & Receive पर जाएँ और वह फोन नंबर चुनें जिसे आप iMessage के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

iMessage

अगर इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी iMessage काम नहीं करता, तो यह आपके डिवाइस से जुड़ी एक गहरी समस्या हो सकती है। ऐसे में Apple के ऑफिशियल सपोर्ट डॉक्यूमेंट्स और हेल्प सेंटर का सहारा लेना ही सबसे बेहतर विकल्प है।

मेरी राय 

iOS 26 के आने के साथ ही Apple ने कई बड़े अपडेट्स दिए हैं, लेकिन लगातार छोटे-बड़े बग्स यूज़र्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। iMessage जैसी बेसिक सर्विस का बंद होना iPhone यूज़र्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यही iOS और Android मैसेजिंग को अलग बनाता है। Apple को चाहिए कि वह इन समस्याओं को जल्द से जल्द सॉल्व करे ताकि यूज़र्स का भरोसा बना रहे।

यह भी पढ़ें : Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी और नए फीचर्स में कौन बेहतर? पूरी तुलना पढ़ें

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment