---Advertisement---

iOS 26 लॉन्च: आज से Apple यूज़र्स को मिलेगा नया Liquid Glass डिज़ाइन और AI अपग्रेड

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iOS 26 Launch

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि iOS 26 को 15 सितंबर 2025 यानि आज से रोलआउट किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी ने Awe Dropping इवेंट में iOS 26 रिलीज़ डेट का ऐलान किया था। इसे कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा iOS अपडेट कहा जा रहा है। इसमें बिल्कुल नया Liquid Glass डिज़ाइन, स्मार्ट Apple Intelligence के AI फीचर्स, लाइव ट्रांसलेशन, AutoMix म्यूज़िक, मैप्स और बच्चों के लिए एडवांस पैरेंटल कंट्रोल मिलेगा।

यह अपडेट iPhone 11 और उसके बाद के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध होगा। तो चलिए अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं…

1. Liquid Glass डिज़ाइन

iOS 26 का सबसे बड़ा बदलाव इसका नया Liquid Glass डिज़ाइन है। इससे ऐप्स, आइकॉन और कंट्रोल्स ग्लास जैसे ट्रांसपेरेंट और शाइनी दिखेंगे। लॉक स्क्रीन पर टाइम और नोटिफिकेशन वॉलपेपर के हिसाब से एडजस्ट होंगे। साथ ही, होम स्क्रीन पर आइकॉन का लुक भी अब अट्रैक्टिव लगेगा।

liquid glass

2. Apple Intelligence (AI Integration)

Apple ने इस बार AI के नए फीचर्स दिए हैं। जैसे कि Live Translation से मैसेज, कॉल या FaceTime पर तुरंत भाषा बदल जाएगी। Visual Intelligence की मदद से फोटो या ईमेल से आप सीधा कैलेंडर इवेंट बना सकते हैं। साथ ही, Genmoji और Image Playground की मदद से यूज़र्स अपने खुद के इमोजी और इमेज बना पाएंगे। शॉर्टकट्स ऐप में भी AI का इस्तेमाल करके टेक्स्ट की समरी और ऑटोमेशन किया जा सकेगा।

3. कम्युनिकेशन टूल्स

iphone यूज़र्स अब अपने कॉल और मैसेज को आसानी से मैनेज पर पाएंगे। Call Screening फीचर किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर पहले उनका नाम और कारण पूछेगा। Hold Assist फीचर आपके लिए कस्टमर केयर कॉल पर इंतज़ार करेगा और एजेंट के जुड़ते ही आपको अलर्ट करेगा। वहीं मैसेज ग्रुप्स में अब Polls बनाने का ऑप्शन भी मिलेगा।

4. डिस्कवरी और एंटरटेनमेंट

Maps यूज़र्स के यात्रा की हिस्ट्री देखकर पहले से रूट अलर्ट दे देगा। साथ ही, Apple Music AutoMix गानों को DJ की तरह जोड़कर सुनाएगा। Lyrics Translation गानों के बोल आपकी भाषा में दिखाएगा।

5. Accessibility और फैमिली टूल्स

नए अपडेट में ब्रेल सपोर्ट को बढ़ाया गया है और इसमें ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो गाड़ी में सफर करते समय मोशन सिकनेस कम कर सकें। पेरेंट्स के लिए Child Accounts को जोड़ने और मैनेज करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, Reminder App अब AI का इस्तेमाल करके ईमेल या मैसेज से अपने आप ही टास्क और लिस्ट बना देगा।

6. AirPods के स्पेशल फीचर्स

AirPods यूज़र्स को भी नए फायदे मिलेंगे। अब आप AirPods से Camera Remote की तरह वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर सकेंगे। इसके अलावा, कॉल और कैमरा ऐप में हाई-क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी मिलेगा।

iPhone

iOS 26 अपडेट पाने वाले मॉडल्स

  • iPhone SE (2nd Gen और उसके बाद के मॉडल्स)
  • iPhone 17 सीरीज़ (iPhone 17, Pro, Pro Max, iPhone Air)
  • iPhone 16 सीरीज़ (16e, 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max)
  • iPhone 15 सीरीज़
  • iPhone 14 सीरीज़
  • iPhone 13 सीरीज़
  • iPhone 12 सीरीज़
  • iPhone 11 सीरीज़

अगर आपके पास iPhone 11 या उससे नया मॉडल है तो आज से iOS 26 अपडेट जरूर ट्राई करें। Liquid Glass लुक के अलावा Apple Intelligence के स्मार्ट AI फीचर्स आपके iPhone एक्सपीरियंस को मजेदार बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Apple ने फ्रांस में यूज़र्स को भेजी Spyware Threat नोटिफिकेशंस, Pegasus जैसे टूल्स का खतरा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment