---Advertisement---

जानिए iOS 26 के नए Preview App के बारे में, Mac में इस्तेमाल होता था ये फीचर, अब iPhone में भी!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Preview App Feature in Iphone इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Preview App in iPhones: Apple ने iPhone 17 सीरीज़ के साथ अपना नया iOS 26 अपडेट लॉन्च किया। जिसे लेकर यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने Apple Intelligence फीचर्स के डिसेबल होने और Liquid Glass डिज़ाइन की विज़िबिलिटी से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिकायतें कीं।

लेकिन इन सबके बीच, कंपनी ने एक ऐसा फीचर भी जोड़ा है जिसे देखकर Mac यूज़र्स बेहद खुश हैं। वह फीचर Preview App है। यह वही ऐप है जो सालों से macOS में मौजूद है, और अब पहली बार iPhones में भी आ गया है। आइए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…

क्या है iOS 26 का Preview App?

बता दें, Preview App macOS यूज़र्स के लिए कोई नया नाम नहीं है। यह ऐप डॉक्यूमेंट देखने, एडिट करने, साइन करने, इमेज कन्वर्ट करने और शेयर करने जैसी तमाम सुविधाएँ देता है।

अब, iOS 26 के साथ, Apple ने इसे iPhone पर भी पेश कर दिया है। इससे यूज़र्स बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के बना सीधे अपने iPhone से ही PDF या इमेज एडिट कर सकते हैं।

Apple ने अपने बयान में कहा:

“Preview अब iPhone पर उपलब्ध है ताकि यूज़र्स आसानी से PDF डॉक्यूमेंट्स और इमेज को देख, एडिट और शेयर कर सकें। इसके अलावा, यूज़र्स Preview से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं, ऑटोफिल से फॉर्म भर सकते हैं, और PDF या इमेज को अलग फाइल टाइप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।”

Preview App से क्या-क्या कर सकते हैं?

iPhone में आए नए Preview App के जरिए यूज़र्स को Mac में मौजूद सारे पावरफुल एडिटिंग टूल्स मिलते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन पर ही किसी डॉक्यूमेंट या इमेज को स्कैन, एडिट और साइन कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आपको किसी PDF पर सिग्नेचर करना है या किसी फोटो में टेक्स्ट जोड़ना है, तो अब आपको अलग ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होगी। आप सीधे कैमरे से डॉक्यूमेंट स्कैन करके PDF बना सकते हैं, फिर उसी पर हाइलाइट, ड्रॉ या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही दिए गए Edit Tools के जरिए आप इमेज को क्रॉप, रोटेट या बैकग्राउंड हटा सकते हैं।

एक और इसका खास फीचर Share & Export विकल्प है, जिससे आप एडिट की गई फाइल को अलग-अलग फॉर्मैट में सेव या शेयर कर सकते हैं।

Preview App

कौन-कौन से iPhones पर चलेगा iOS 26?

यह नया अपडेट इन सभी iPhones पर उपलब्ध है:

  • iPhone 17 सीरीज़
  • iPhone 16 सीरीज़
  • iPhone 15 सीरीज़
  • iPhone 14 सीरीज़
  • iPhone 13 सीरीज़
  • iPhone 12 सीरीज़
  • iPhone 11 सीरीज़
  • 2nd Gen और बाद के iPhone SE मॉडल

लेखक का विचार

Apple का यह एक स्मार्ट कदम है। अब iPhone यूज़र्स को किसी थर्ड-पार्टी PDF एडिटर की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
यह ऐप खास तौर पर खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, फ्रीलांसर या ऑफिस यूज़र्स के लिए ऑल-इन-वन सॉल्यूशन की तरह काम करेगा।

यह भी पढ़ें : Snapchat की सुविधा अब नहीं रहेगी फ्री, हर महीने लगेगा 176 रुपये का चार्ज

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment