---Advertisement---

iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज़ डेट का ऐलान, जानें किन डिवाइस को करेगा सपोर्ट!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Apple WatchOS 26

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने अपने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17, वॉच सीरीज़ 11 और AirPods Pro 3 लॉन्च किए। इसके साथ ही कंपनी ने iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया है।

नए iOS अपडेट में काफ़ी बदलाव देखने को मिलेगा। यह Liquid Glass UI के साथ आएगा। वहीं, watchOS 26 Apple Watch यूज़र्स को Live Translation के अलावा नए वॉच फेस और AI पावर्ड फीचर्स देगा। कंपनी का कहना है कि ये अपडेट्स 15 सितंबर 2025 से सभी योग्य डिवाइस पर रोलआउट होंगे। आइए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं…..

iOS 26 और watchOS 26 रिलीज़ डेट

कंपनी ने इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। यह 15 सितंबर 2025 को आएगा। बता दें, iOS 26 iPhone 11 सीरीज़ और उसके बाद वाले मॉडल्स पर उपलब्ध होगा। वहीं, watchOS 26 आपको WatchSeries 6 या नए मॉडल्स में देखने को मिलेगा। साथ ही यह Watch SE के सेकंड जेनरेशन और सभी Ultra मॉडल्स पर उपलब्ध होगा। Apple Watch को पेयर करने के लिए iPhone 11 या उसके बाद का नया iPhone होना चाहिए, जिसमें iOS 26 इंस्टॉल हो।

iOS 26 को सपोर्ट करने वाले डिवाइस:

iPhone SeriesCompatible Modelsनोट्स
iPhone 16 Series16e, 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Maxये सारे डिवाइस पहले से iOS 26 प्री-इंस्टॉल के साथ आते हैं
iPhone 15 Series15, 15 Plus, 15 Pro, 15 Pro MaxOTA अपडेट से iOS 26 मिलेगा
iPhone 14 Series14, 14 Plus, 14 Pro, 14 Pro MaxOTA अपडेट से iOS 26 मिलेगा
iPhone 13 Series13, 13 mini, 13 Pro, 13 Pro MaxOTA अपडेट से iOS 26 मिलेगा
iPhone 12 Series12, 12 mini, 12 Pro, 12 Pro MaxOTA अपडेट से iOS 26 मिलेगा
iPhone 11 Series11, 11 Pro, 11 Pro Maxये सबसे पुराने डिवाइस हैं जिन्हें iOS 26 सपोर्ट मिलेगा
iPhone SE2nd gen और बाद वाले (SE 2nd, SE 3rd)Compact मॉडल्स पर भी सपोर्ट रहेगा।

iOS 26 के टॉप फीचर्स

iOS 26 में सबसे बड़ा बदलाव इसके Liquid Glass Design में देखने को मिलेगा। बताते चलें कि इसमें बार, बटन, स्लाइडर और विजेट्स पहले से ज़्यादा ट्रांसपेरेंट और मॉडर्न दिखेंगे। इसके साथ ही Apple Intelligence फीचर्स जैसे Live Translation में अब आपको मैसेज, कॉल और फेस टाइम में रियल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी।

iOS 26 Beta 9 update

Visual Intelligence की मदद से यूज़र सिर्फ़ स्क्रीनशॉट लेकर किसी भी टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट पर सर्च कर सकते हैं। साथ ही, CarPlay, Apple Music, Maps और Wallet जैसे ऐप्स को भी नए अपडेट्स मिले हैं। कंपनी की ओर से पहली बार Apple Games App पेश किया है जो सभी गेम्स को एक सेंट्रल हब में लाएगा।

watchOS 26 के फीचर्स

watchOS 26 ऐप्पल वॉच यूज़र्स को Liquid Glass यूजर इंटरफ़ेस देगा। यह इसे पहले से ज़्यादा ट्रांसपेरेंट और स्मूथ लुक देता है। साथ ही Photos face, Smart Stack और Control Centre जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें दो नए वॉच फेस, Flow और Exactograph भी जोड़े गए हैं। बता दें, इसमें नया Wrist Flick Gesture देखने को मिलेगा, जो टाइमर या नोटिफिकेशन को हाथ के मूवमेंट से कंट्रोल करता है। गौरतलब है कि Live Translation अब वॉच में मैसेजेज़ का ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन कर सकता है । लेकिन इसके लिए iOS 26 वाला iPhone ज़रूरी है। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला Hold Assist काफ़ी मददगार है। यह कस्टमर केयर कॉल पर इंतज़ार करने की समस्या खत्म करता है। इसी तरह, यूज़र्स के द्वारा Call Screening का इस्तेमाल करके अनजान कॉलर का नाम और कारण का पता भी लगाया जा सकता है।

अगर आप iPhone 11 या उसके बाद का कोई मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप 15 सितंबर से iOS 26 डाउनलोड कर सकते हैं। Watch Series 6 यूज़र्स को नया डिज़ाइन और स्मार्ट फीचर्स मिलेगा। Apple के इस अपडेट से यह तो साफ है कि कंपनी आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कई नए फीचर्स ला सकती है।

यह भी पढ़ें : Google AI Mode अब हिंदी समेत 5 भाषाओं में लॉन्च!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment