स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हमेशा IP रेटिंग दिया होता है। जिससे ग्राहक को पता चलता है कि उसके फोन को धूल और पानी से कितना बचाव मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहले के फ्लैगशिप स्मार्टफोन बेहतरीन आईपी के साथ आते थे। लेकिन अब सस्ते ब्रांड में भी शानदार रेटिंग दी जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी आईपी रेटिंग अच्छी होती है?
क्या होता है IP रेटिंग?
बता दें कि, आईपी रेटिंग को एक तरफ से प्रवेश सुरक्षा भी कहा जाता है। यह एक इकाई या स्टैंडर्ड है जो यह बताता है कि, कितना आईपी रेटिंग होने से फोन धूल और पानी से बिल्कुल सुरक्षित रहता है। वहीं आईपी रेटिंग में आपको 2 नंबर मिलते हैं और पहला नंबर ठोस वस्तुओं से सुरक्षा जैसे कि धूल और दूसरा नंबर तरल पदार्थों के लिए होता है। जैसे कि पानी
कौन सी रेटिंग फोन के लिए ठीक ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, IP68 और IP69 दो सामान्य रेटिंग है। जो धूल और पानी से बचाव के लिए सुरक्षित हैं। अगर आपका फोन पानी में भी डूब जाता है तो वह सुरक्षित रहेगा अर्थात खराब नहीं होगा।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि, पहला नंबर जो कि 0 से 6 तक होता जो कि ठोस वस्तुओं के लिए होता हैं वहीं 0 से 9 यह तरल पदार्थों के लिए होता है। आईपी रेटिंग जितनी अच्छी रहती है आपका फोन धूल और पानी से उतना ही सुरक्षित रहता है।
बता दें, जितने भी फोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। वह फोन धूल से पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं वहीं पानी कि बात करें तो 1 मीटर की गहराई तक फोन पानी में चला भी जाता है तो खराब नहीं होगा। वहीं IP69 सबसे बेहतरीन रेटिंग मानी जाती है।
कौन सी IP रेटिंग होती है सही ?
आईपी67: 1 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक पानी में डूबने तक सही रहता है।
आईपी68 : इसमें फोन 1.5 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक पानी में डूबने तक सुरक्षित रह सकता है।
आईपी69: यह सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है मतलब कि उच्च दबाव वाले पानी में भी
यह भी पढ़ें: Fake Apps को तुरंत करें Uninstall, Android यूजर्स के लिए बड़ी वॉर्निंग