Apple जल्द ही अपना iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने वाला है।जिसमें एक नया मॉडल iPhone 17 Air शामिल होगा। यह Plus मॉडल की जगह लेगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि यूज़र्स की ओर से ये अभी तक का सबसे कम पसंद किया जाने वाला मॉडल है।
iphone 17 Air के लांच से संबंधित कयास के अनुसार यह सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। Air मॉडल Plus मॉडल के स्थान पर आ रहा है l इसके डिज़ाइन की बात करे तो ये बहुत पतला यानि ultra-slim डिज़ाइन में देखने को मिलेगा। इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा मौजूद होगा।
बैटरी पर फोकस
iphone 17 Air के बैटरी की तरफ़ देखे तो इसकी बैटरी मात्र 2,900 mAh होगी जो कि iphone 16 (3561 mAh) की तुलना में काफी कम है। बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए स्टील-कोटेड बैटरी केस भी इसके साथ उपलब्ध होगा।
इस बैटरी की सबसे खास बात यह होगी कि यह नई बैटरी चिपकने यानि Battery adhesive तकनीक पर बनाई गई है, जिससे बैटरी रिप्लेसमेंट और आसान हो जाएगा। इसे यूजर या फिर टेक्निशियन कोई भी आसानी से बदल सकता है और इसके मरम्मत में भी समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
Apple इस बार बैटरी को स्टील केसिंग में डालने की योजना इसलिए बना रहा है क्योंकि ये बैटरी के बेहतर हीट डीसिपेशन में मदद करेगा। ज़्यादा बैटरी डेंसिटी के साथ यह के L-आकार वाले बोर्ड में फिट बैठने वाला डिज़ाइन भी है। बताते चले कि यह तकनीक पहली बार iPhone 16 Pro में इस्तेमाल हुई थी और अब पूरे iPhone 17 लाइनअप में आने की उम्मीद है।

Apple भले ही सॉफ्टवेयर लेवल पर बैटरी को अच्छी परफॉर्मेंस देने में माहिर हो, लेकिन 2,900 mAh की बैटरी आज के हाई यूसेज पैटर्न जैसे वीडियो, गेमिंग, कैमरा आदि के लिए थोड़ी कमज़ोर मानी जा रही है। ऐसे में अगर अब यूज़र्स को लंबा बैटरी बैकअप चाहिए होगा तो उन्हें बार-बार चार्जिंग की आदत डालनी पड़ सकती है।
कब होंगे लांच
iPhone 17 Air समेत पूरी सीरीज़ को Apple सितंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में लॉन्च कर करने की योजना में है जिसका मतलब यह हुआ कि ये 8 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में लांच हो सकते हैं।
यह भी पड़ें : Lava Blaze Dragon 5G की भारत में बिक्री शुरू – जानें कीमत और लॉन्च ऑफर