---Advertisement---

iPhone के Action Button से ChatGPT वॉइस-चैट कैसे करें लॉन्च? यहां जानें पूरा तरीका

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iPhone Action Button

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आपके पास iPhone 15 Pro या उससे लेटेस्ट मॉडल है, तो अब आप उसके Action Button को ChatGPT वॉइस चैट लॉन्चर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि सिर्फ एक लंबा प्रेस और ChatGPT तुरंत वॉइस मोड में खुल जाएगा। तो आइए एक्शन बटन से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….

क्यों ज़रूरी है यह फीचर?

iPhone का Action Button पहले सिर्फ एक शॉर्टकट था, लेकिन अब इसे ChatGPT से जोड़कर आप एक तरह का AI वॉइस असिस्टेंट बना सकते हैं। इससे आपको ऐप खोलने, टैप करने या टाइप करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। बस बटन दबाकर ही बात शुरू कर सकते हैं।

ChatGPT वॉइस चैट के लिए Action Button सेट करने का तरीका

ChatGPT ऐप इंस्टॉल करें

सबसे पहले iPhone में ChatGPT ऐप डाउनलोड करें और अपने अकाउंट में लॉगइन करें।

Settings ऐप खोलें

iPhone की Settings में जाकर Action Button ऑप्शन पर टैप करें।

Controls सेक्शन पर जाएं

यहाँ मौजूद मौजूदा सेटिंग पर टैप करके एडवांस्ड ऑप्शन्स खोलें।

ChatGPT खोजें

सर्च बार में ChatGPT टाइप करें।

Open ChatGPT Voice चुनें

यह विकल्प आपको ChatGPT की वॉइस चैट मोड सीधे शुरू करने देगा।

AI

माइक्रोफोन परमिशन Allow करें

पहली बार लंबा प्रेस करने पर माइक्रोफोन एक्सेस मांगा जाएगा फिर Allow दबाएँ।

अब आपका Action Button ChatGPT वॉइस मोड को लॉन्च करेगा।

किन iPhone मॉडल्स पर काम करेगा?

यह फीचर उन्हीं iPhone पर उपलब्ध है जिनमें Action Button दिया गया है: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max या इसके बाद आने वाले Pro मॉडल्स।

क्या ChatGPT Siri की जगह ले सकता है?

ChatGPT फिलहाल Siri की पूरी जगह नहीं ले सकता क्योंकि यह iPhone के सिस्टम-लेवल कमांड जैसे अलार्म सेट करना, वॉल्यूम बदलना या ब्लूटूथ ऑन या ऑफ करना नहीं कर पाता। लेकिन बातचीत करने, सवालों के जवाब देने, आइडियाज जनरेट करने या किसी भी तरह का कंटेंट बनाने में ChatGPT Siri से कहीं ज्यादा स्मार्ट और प्रभावी साबित होता है। इसलिए रोज़ की बातचीत और AI पर आधारित सहायता के लिए ChatGPT वॉइस चैट अब iPhone यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनता जा रहा है।

इस सेटअप से आपको क्या फायदा होगा?

सिर्फ एक बटन से AI वॉइस असिस्टेंट एक्सेस मिलेगा। ChatGPT से तेज़ी से कंटेंट, आइडिया, जवाब और एक्सप्लेनेशन मिल जाएगा। मल्टीटास्किंग आसान होगी और Siri जैसा फ्लो, लेकिन बेहतर बातचीत का अनुभव मिलेगा।

मेरी राय

अगर आप टेक के शौकीन हैं या अपने रोज़मर्रा के कामों में अक्सर ChatGPT की मदद लेते हैं, तो iPhone का यह नया सेटअप आपके लिए बहुत उपयोगी है। इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि मल्टीटास्किंग भी आसान होगी, क्योंकि आपको हर बार ऐप खोलने या टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: OpenAI–Mixpanel Data Breach: API यूज़र्स का डेटा लीक, जानिए पूरा मामला

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment