---Advertisement---

99% iPhone यूज़र्स को नहीं पता ये ऐप डाउनलोडिंग हैक – आज़माएं अभी!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iPhone Speed Secret Tricks इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो आपने ज़रूर महसूस किया होगा कि कभी-कभी एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड करने पर बाकी ऐप्स रुक जाते हैं या धीरे डाउनलोड होते हैं। लेकिन अब Apple ने iOS में कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जिनसे आप खुद कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप पहले डाउनलोड हो और कौन बाद में। अब iPhone यूज़र्स को ऐप डाउनलोडिंग के दौरान बेहतर मैनेजमेंट मिलेगा। चलिए जानते हैं कैसे…

1. एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड होने पर क्या होता है?

      जब आप App Store से एक ही समय में कई ऐप्स डाउनलोड करते हैं, तो iPhone सभी को एक साथ डाउनलोड करने की कोशिश करता है। लेकिन इंटरनेट स्पीड और सिस्टम रिसोर्स लिमिट के कारण हर ऐप की डाउनलोडिंग स्पीड अलग-अलग हो सकती है। कई बार ज़रूरी ऐप्स को इंस्टॉल होने में ज़्यादा समय लग जाता है। यही जगह है जहाँ डाउनलोड मैनेजमेंट काम आता है।

      2. ऐप डाउनलोडिंग को रोके या दोबारा शुरू कैसे करें

        iPhone में किसी भी ऐप की डाउनलोडिंग को रोकना या दोबारा शुरू करना बहुत आसान है।

        स्टेप 1: होम स्क्रीन या App Library में जाएं।
        स्टेप 2: जिस ऐप की डाउनलोडिंग चल रही है, उस पर लंबा प्रेस करें।
        स्टेप 3: अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे Pause Download और Cancel Download।
        स्टेप 4: जरूरत के हिसाब से डाउनलोड को पॉज़ या रेज़्यूम करें।

        इस तरह आप अपनी प्राथमिकता के अनुसार तय कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप पहले इंस्टॉल हो और कौन बाद में।

        3. ऐप्स को प्राथमिकता देना

          iOS 17 और आगे के वर्ज़न में एक और शानदार फीचर है – Prioritize Download। अगर आप किसी ऐप को जल्दी इस्तेमाल करना चाहते हैं जैसे WhatsApp, Instagram या कोई जरूरी ऑफिस ऐप, तो बस उस ऐप आइकन पर लॉन्ग-प्रेस करें और ‘Prioritize Download’ चुनें।
          इससे iPhone बाकी ऐप्स की डाउनलोडिंग रोककर पहले उसी ऐप को पूरा डाउनलोड करेगा।

          4. App Store से सीधा कंट्रोल करें

            आप चाहें तो App Store में जाकर भी डाउनलोडिंग ऐप्स को देख और कंट्रोल कर सकते हैं…
            • App Store खोलें
            • अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
            • यहाँ आपको सभी चल रही डाउनलोड्स दिखाई देंगी
            • आप यहां से किसी ऐप को कैंसिल, पॉज़ या फिर रेज़्यूम कर सकते हैं

            iPhone Apps Download Tricks

            5. iCloud बैकअप ऐप्स डाउनलोड पर असर डालता है

              अगर आपने हाल ही में अपने iPhone को रीस्टोर किया है या नया डिवाइस सेटअप किया है, तो ऐप्स iCloud बैकअप से ऑटोमैटिक डाउनलोड होने लगते हैं। ऐसे में आप कुछ ऐप्स की डाउनलोडिंग रोककर सिर्फ ज़रूरी ऐप्स को पहले डाउनलोड करा सकते हैं। इससे समय और डेटा दोनों की बचत होगी।

              लेखक के विचार

              Apple ने हमेशा यूजर एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी है, और डाउनलोड मैनेजमेंट का यह फीचर उसी का हिस्सा है। iPhone यूजर्स को अब हर ऐप पर पूरा कंट्रोल मिल रहा है। कौन-सा ऐप पहले डाउनलोड हो, किसे रोके और किसे डिलीट करे। खासतौर पर तब जब आप Wi-Fi या डेटा लिमिट पर हों, तब यह फीचर काफी उपयोगी साबित होता है।

              अगर आप iOS 17 या उससे नए वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक बार इस फीचर को ज़रूर ट्राय करें। आपका ऐप डाउनलोडिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल सकता है!

              यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature 2025: अब नहीं आएंगे फालतू मैसेज! स्कैम और स्पैम पर लगेगी लगाम

              Follow Us On

              Afreen Bano

              मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

              ---Advertisement---

              Join WhatsApp

              Join Now

              Join Telegram

              Join Now

              Leave a Comment