---Advertisement---

Apple ने नहीं बताया ये राज़ – iPhone बैटरी बचाने के 3 आसान ट्रिक्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iPhone Speed Secret Tricks इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आपका Apple iPhone उम्मीद से जल्दी बैटरी खत्म कर रहा है, तो वजह ज़रूरी नहीं कि सिर्फ 5G या स्क्रीन ब्राइटनेस हो। कुछ छुपी हुई सेटिंग्स बैकग्राउंड में काम करती रहती हैं और बैटरी खपाती रहती हैं। नीचे तीन आसान ट्रिक दिए गए हैं जिन्हें बंद करके आप बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….

1. बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश बंद करें

जब यह सेटिंग ऑन होती है, तो ऐप्स तब भी डेटा अपडेट करती रहती हैं जब आप उन्हें इस्तेमाल नहीं कर रहे। इससे आपका iPhone लगातार काम करता है और बैटरी जल्दी खत्म होती है।

कैसे करें:

  • सेटिंग्स > General > Background App Refresh > इसे पूरी तरह बंद करें, या ऐसी ऐप्स के लिए बंद करें जिन्हें बार-बार अपडेट की जरूरत नहीं

2. Accessibility ऑप्शन्स को फाइन-ट्यून करें

iPhone के Accessibility सेटिंग्स में कुछ ऑप्शन बैटरी खींचते हैं। जैसे स्क्रीन की ब्राइटनेस अपने आप बदलती है और Reduce Motion यानि एनिमेशन को कम करना।

कैसे करें:

  • सेटिंग्स > Accessibility > Display & Text Size > Auto-Brightness को बंद करें।
  • फिर Accessibility > Motion> Reduce Motion को On करें – एनिमेशन कम होंगी, बैटरी बचेगी।
OriginOS 6

3. फोन उठाते ही स्क्रीन ऑन बंद करें

जब यह फीचर ऑन होता है, तो जैसे ही आप फोन उठाते हैं स्क्रीन खुद ब खुद ऑन हो जाती है। यह सुविधा अच्छी है लेकिन बैटरी खाती है।

कैसे करें:

  • सेटिंग्स >Display & Brightness > Raise to Wake > इसे Off कर दें। अब स्क्रीन तभी ऑन होगी जब आप साइड बटन या टैप करेंगे।

इन तीन सेटिंग्स को बंद करना क्यों महत्वपूर्ण है?

  • बैटरी ज़्यादा समय तक चलेगी।
  • आपका iPhone ठंडा और स्मूद चलेगा।
  • बैकग्राउंड व एनिमेशन्स से होने वाला खर्च कम होगा।

लेखक की राय

मेरी राय में iPhone की बैटरी जल्दी खत्म होने की सबसे बड़ी वजह है कुछ ऐसी सेटिंग्स जो हम रोज़ाना इस्तेमाल नहीं करते लेकिन वो बैकग्राउंड में काम करती रहती हैं। अगर यूज़र्स थोड़ी सी समझदारी दिखाकर इन सेटिंग्स को बंद कर दें, जैसे कि बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश, ऑटो ब्राइटनेस और रेज़ टू वेक, तो बैटरी लाइफ काफी बढ़ाई जा सकती है।

इन छोटे-छोटे बदलावों से न सिर्फ फोन ज़्यादा देर तक चलेगा बल्कि उसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी। इसलिए हर iPhone यूज़र को ये तीन सेटिंग्स ज़रूर चेक करनी चाहिए और जरूरत न हो तो इन्हें ऑफ कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: WhatsApp अब चैट बैकअप को पासकी से करेगा सुरक्षित! जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment