आपको कैसा लगेगा जब मैं आपसे बोलूं कि आपके पास जो iPhone हैं आज उसकी कीमत 65000 रुपए हैं लेकिन कुछ समय बाद इसकी कीमत 3 लाख से ज्यादा हो जाएगी। तो आपको कैसा महसूस होगा। शायद आप हैरान हो जाएंगे।लेकिन ये बात सच है। अर्थात यह सच हो सकता है कि जो अभी आपके पास iPhone , कुछ हज़ार का है आने वाले समय यह कई लाख तक पहुंच सकता है। तो चलिए जानते हैं इसकी वजह?
iPhone की कीमत में कितनी आएगी उछाल?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह कीमत बढ़ने की बात तब सही होगी जब iPhone भारत के बजाय अमेरिका में बनना शुरू हो जाए। आपको जानकार हैरानी होगी कि अमेरिका की उत्पादन की लागत कई गुना यानी कि तीन गुना ज्यादा है। तो अब आप हिसाब लगा लीजिए कि चीजें कितनी महंगी हो जाएंगी। शायद इसी वजह से जो आपके पास iPhone मात्र 65000 का है आने वाले समय में लाखों में दाम रहेगा।
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने एक तीखा बयान दिया। इस बयान में ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से कहा कि ,आप भारत में अपनी कंपनी का विस्तार न करें। वहीं दूसरी तरफ इस बयान को सुनते हुए भारत की तरफ से तीखी बात बोली गई हैं।
iPhone ko लेकर प्रशांत गिरबाने का क्या कहना है ?
महराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MCCIA) के डायरेक्टर जनरल ‘प्रशांत गिरबाने’ ने साफ कहा कि अगर iPhone भारत में बनेगी तो उसकी लगत कम होगी और वही अगर अमेरिका में बनी तो इस फोन की लागत कई गुना ज्यादा हो जाएगी। फिर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, क्या इतना ज्यादा दाम में अमेरिका iphone लेगा?

वहीं गिरबाने ने अपनी बात को कहते हुए यह भी कहा कि, वैसे भी iPhone का सबसे ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग चीन में होता है लगभग 80% जिसके कारण वहां के लोगों को रोजगार मिलता है।आपको जानकार हैरानी होगी कि Apple की कंपनी 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ,Apple का भारत में निर्माण होने से फायदा होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि चीन पर निर्भरता कम करना है और न ही अमेरिका से रोजगार छीनना।
अमेरिका में iphone बनेगा तो क्या होगी परेशानी?
KPMG के पूर्व पार्टनर जयदीप घोष ने बताया कि Apple का इकोसिटम भारत के बेहद जरूरी हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर कंपनी लंबे समय तक भारत से बाहर रहेगी तो उसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए यह भी कहा कि,अमेरिका में iPhone बनाना आसान नहीं है क्योंकि वहां पर लेबरकॉस्ट बहुत ज्यादा है।
iphone कंपनी को लेकर क्या है CEO का फैसला ?
मिली जानकारी से इस बात का पता चलता है कि, भारत में iPhone बनाना कंपनी के लिए सस्ता पड़ सकता है। ओर अगर अमेरिका में बनेगा तो काफी पैसा लगाना पड़ेगा। और iphone की कीमत बढ़ जाएगी। दाम बढ़ने से ना ग्राहक को खुशी मिलेगी ना Apple कंपनी को। अब आगे देखना होगा कि टीम कुक का फैसला आखिरकार होता क्या है?
यह भी पढ़े: ChatGPT का नया धमाका, Online Shopping करने वालो क लगी लॉटरी; जानें कैसे?