भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपनी 9वीं सालगिरह और 500 मिलियन कस्टमर्स का आंकड़ा पार करने के मौके पर धमाकेदार ऑफर्स का ऐलान किया है। कंपनी ने Jio Anniversary Celebration Plan के तहत एक नया ₹349 सेलिब्रेशन प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसमें सिर्फ कॉल और डेटा ही नहीं बल्कि फ्री सब्सक्रिप्शन और ₹3,000 तक के वाउचर भी मिलेंगे।
इसके अलावा, Jio ने 5-7 सितंबर के बीच एनिवर्सरी वीकेंड की भी घोषणा की है, जिसमें सभी 5G और 4G यूज़र्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। क्या कुछ होगा खास आइए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….
Jio Anniversary Celebration Plan
जियो अपने 9वें साल के जश्न पर एक खास ₹349 का Jio Anniversary Celebration Plan लेकर आया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, रोज़ाना 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यूज़र्स को ₹3,000 तक के स्पेशल सेलिब्रेशन वाउचर्स भी मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि अगर कोई यूज़र लगातार 12 बार समय पर यह रिचार्ज करता है, तो उसे 13वां महीना बिल्कुल फ्री मिलेगा।
फ्री सब्सक्रिप्शन और वाउचर्स
Jio Anniversary Celebration Plan की असली खासियत इसके साथ मिलने वाले फ्री सब्सक्रिप्शन और वाउचर्स हैं। रिचार्ज कराने पर यूज़र्स को एक महीने का JioHotstar और JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा 3 महीने का Zomato Gold, 6 महीने का Netmeds First, Reliance Digital से 100% कैशबैक वाउचर मिलेगा। इतना ही नहीं, Ajio पर फैशन डील्स और EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर्स भी मिलेंगे। साथ ही, JioHome का 2 महीने का ट्रायल भी इसमें शामिल है।

Anniversary Weekend Offers (5–7 सितंबर)
जियो ने अपने यूज़र्स के लिए एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर भी रखा है, जो 5 से 7 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान सभी 5G स्मार्टफोन यूज़र्स को बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। वहीं, 4G फोन यूज़र्स भी ₹39 के ऐड-ऑन रिचार्ज के साथ अनलिमिटेड 4G डेटा का मज़ा ले पाएंगे मगर इसमें 3GB प्रतिदिन की FUP लिमिट होगी।
JioHome ऑफर्स
Jio ने अपने JioHome यूज़र्स को भी खास तोहफ़ा दिया है। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, ग्राहक सिर्फ ₹1,200 में 2 महीने का JioHome कनेक्शन ले सकते हैं। इसमें 1,000+ टीवी चैनल्स, 30Mbps अनलिमिटेड डेटा, 12 से ज़्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, Wi-Fi 6 राउटर और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा। इसके अलावा 2 महीने का Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाएगा।
Jio Anniversary Celebration Plan में डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट, शॉपिंग, ट्रैवल और हेल्थ से जुड़े ढेरों फायदे मिल रहे हैं। तो फिर देर किस बात की यदि आप Jio का इस्तेमाल करते हैं तो फटाफट इस ऑफर का लाभ उठाइए।
यह भी पढ़ें : YouTube Premium Family Plan शेयरिंग पर लगाम, 14 दिनों में हो सकता है बंद! अब होगी लोकेशन-बेस्ड चेकिंग