---Advertisement---

Jio Family Plan: 4 SIM एक साथ, अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB डेटा + फ्री सब्सक्रिप्शन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Jio

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Jio सिम कार्ड का इस्तेमाल आज के समय बहुत से लोग कर रहे हैं। वहीं इस बार यह अपनी नौवीं एनिवर्सरी मना रहा है, जिसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को कई धमाकेदार ऑफर्स देने जा रहा है। वहीं, इसी कड़ी में कंपनी न सिर्फ प्रीपेड बल्कि पोस्टपेड यूजर्स को भी शानदार प्लान ऑफर दे रही है।

इतना ही नहीं जियो एक ऐसा शानदार फैमिली प्लान भी दे रहा है। जिसमें आपको एक ही रिचार्ज पर एक साथ चार सिम चलाने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, बात करें कीमत की तो वह 449 रुपये प्रति माह है।

यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो न सिर्फ एक ही रिचार्ज पर हाई स्पीड डेटा का मजा लेना चाहते हैं बल्कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी लाभ उठाना चाहते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कंपनी इस फैमिली प्लान में क्या-क्या ऑफर कर रही है।

Jio का ₹449 वाला पोस्टपेड फैमिली प्लान

दरअसल जियो के इस प्लान में आपको 75GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके बाद डेटा खत्म होने पर ₹10/GB चार्ज देना पड़ेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स अपने 3 फैमिली SIMs को भी ऐड कर सकते हैं।

यानी आप 4 SIM तक चला सकते हैं और हर एक्स्ट्रा सिम पर ग्राहकों को 5GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। हालांकि, फैमिली SIM ऐड करने के लिए ₹150/महीना प्रति सिम का चार्ज लगेगा।

मिल रहे इतने सारे फ्री सब्सक्रिप्शन

जियो के इस जबरदस्त फैमिली प्लान में आपको सिर्फ डेटा और कॉलिंग की सुविधा ही नहीं मिलती, बल्कि इसके साथ आपको कई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिल जाएगा। यह प्लान JioHotstar: मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए फ्री दे रहा है।

Jio

साथ ही प्लान में JioSaavn Pro: 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, JioAICloud: 50GB फ्री स्टोरेज, Netmeds: 6 महीने की Netmeds First मेम्बरशिप, Zomato Gold: 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन और EaseMyTrip से घरेलू उड़ानों पर ₹2220 तक की छूट और होटलों पर 15% डिस्काउंट मिल रहा है।

फीचर / सब्सक्रिप्शनविवरण
डेटा75GB, 5G एलिजिबल यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा
कॉलिंगअनलिमिटेड कॉलिंग
SIM सुविधा4 SIM एक साथ चलाने का विकल्प
जियो Hotstar3 महीने का मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन फ्री
जियो Saavn Pro1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
जियो AICloud50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज
Netmeds6 महीने की Netmeds First मेंबरशिप
Zomato Gold3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
EaseMyTripघरेलू उड़ानों पर ₹2220 तक की छूट, होटलों पर 15% डिस्काउंट
Reliance Digital₹399 की छूट
Ajio₹200 का डिस्काउंट
JioHome2 महीने का फ्री ट्रायल
प्लान कीमत₹449, पूरे परिवार के लिए वैल्यू-फॉर-मनी पैक

इसके अलावा, Reliance Digital पर ₹399 की छूट, Ajio पर ₹200 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी के साथ आपको JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल भी मिल जाएगा। वहीं, अगर आप Jio के 5G एलिजिबल यूजर हैं तो इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल जाएगा।

Jio का ₹449 फैमिली प्लान एक ही रिचार्ज में पूरे परिवार की जरूरतें पूरी करता है। जैसे कि, डेटा, कॉलिंग और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन्स का कॉम्बो इसे बेहद वैल्यू-फॉर-मनी बनाता है। वहीं फैमिली SIM ऐड करने का ऑप्शन साझा उपयोग के लिए किफायती समाधान है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह प्लान Jio यूजर्स के लिए बचत और मनोरंजन दोनों का परफेक्ट पैक है।

यह भी पढ़ें: IFA Berlin 2025: Lenovo और Motorola करने जा रहे बड़े लॉन्च, रोटेटिंग डिस्प्ले लैपटॉप से लेकर नए स्मार्टफोन तक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment