---Advertisement---

Jio दे रहा Gemini 3 AI का Free एक्सेस, 18 महीने करें फ्री यूज़

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Jio

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Reliance Jio के करोड़ों यूजर्स के लिए एक शानदार खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी ने Jio यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वहीं कंपनी ने जियो के लेटेस्ट ऑफर के तहत Unlimited 5G प्लान का इस्तेमाल करने वाले 18 साल से ऊपर के सभी यूजर्स को फ्री में Gemini Pro का फ्री एक्सेस दे रही है।

जिसका मतलब यह है कि आप लोग Google के एडवांस एआई मॉडल Gemini 3 का भी लाभ उठा सकते हैं। देखा जाए तो, कंपनी का ये ऑफर शुरुआत में केवल युवा ग्राहकों के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इस ऑफर का फायदा सभी अनलिमिटेड 5जी यूजर्स को मिलेगा।

इस ऑफर के तहत कंपनी के करोड़ों जियो यूजर्स फ्री में एडवांस एआई टेक्नोलॉजी को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, आसानी से कई काम भी कर पाएंगे। इतना ही नहीं, Jio Gemini Pro Offer का बेनिफिट एक, दो या फिर 6 महीने तक नहीं बल्कि 18 महीने तक मिलेगा।जिसका मतलब है पूरे1.5 साल तक मिलेगा। गूगल जेमिनी प्रो प्लान की कीमत 35100 रुपए है, यानी आपको 35 हजार रुपए की कीमत वाला एआई प्लान बिल्कुल फ्री मिलेगा।

Jio Gemini Offer Claim: ऐसे करें क्लेम

19 नवंबर 2025 यानी आज से ये ऑफर यूजर्स के लिए मौजूद हो गया है। वहीं, इस ऑफर का फायदा आप माय जियो ऐप के जरिए आसानी से उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप जैसे ही आप माय जियो ऐप को ओपन करेंगे, तो आपको ऊपर की तरफ Claim Now का ऑप्शन दिखाई देगा।

Jio Offer: क्या-क्या मिलेगा?

Jio

Gemini 3 के अलावा आप लोगों को गूगल वन में 2TB स्टोरेज, AI Video Tool Veo 3.1, एडवांस्ड रिसर्च और लर्निंग टूल Notebook LM, AI Image Editing Tool Nano Banana का फायदा मिलेगा। यानी कि आप इन सभी को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे।

Jio Unlimited 5G Plan Price

अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 349 रुपए या इससे ऊपर के सभी प्लान्स के साथ आपको अनलिमिटेड 5जी का फायदा आवश्यक मिलेगा। जिसका मतलब यह हुआ कि, अगर आप भी जियो गूगल जेमिनी का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 349 रुपए वाला प्लान जरूर खरीदना चाहिए।

लेखक की राय

Jio का यह ऑफर भारत में AI एक्सेसिबिलिटी को नई दिशा देता है। Google Gemini Pro जैसे महंगे AI टूल्स को मुफ्त उपलब्ध कराना एक बड़ा कदम है। इससे छात्रों, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स को काफी फायदा होगा। 349 रुपये के प्लान पर इतना बड़ा लाभ मिलना जियो यूजर्स के लिए बेहद आकर्षक डील है

यह भी पढ़ें: OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment