Jio और Google ने मिलकर एक नया ऑफर लॉन्च किया है। अब सभी Jio यूज़र्स को Google Gemini AI Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। पहले यह ऑफर सिर्फ 18 से 25 साल के लोगों के लिए था, लेकिन अब इसे हर उम्र के यूज़र के लिए खोल दिया गया है। तो चलिए पूरी जानकारी बताते हैं….
कितनी वैल्यू का है यह सब्सक्रिप्शन?
यह सब्सक्रिप्शन असल में ₹1,950 प्रति महीना का होता है। लेकिन Jio यूज़र्स को यह पूरी तरह फ्री मिल रहा है, बस आपके पास Jio का 5G अनलिमिटेड प्लान होना चाहिए।
इसमें क्या-क्या मिलेगा?
• Google Gemini 2.5 Pro का एक्सेस
• Google Drive, Gmail, Photos के लिए 2 TB क्लाउड स्टोरेज
• वीडियो और इमेज बनाने वाले AI टूल्स शामिल हैं
• Deep Research और कोडिंग सपोर्ट टूल्स मिलेंगे
कैसे क्लेम करें?
1. अपने मोबाइल में MyJio ऐप खोलें।
2. होम पेज पर ‘Early Access’ बैनर पर क्लिक करें।
3. ‘Claim Now’ बटन दबाएँ और शर्तें स्वीकार करें।
4. अब आपका Gemini AI Pro अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
5. Gemini ऐप खोलकर आप Pro स्टेटस चेक कर सकते हैं।

क्यों है खास?
यह ऑफर उन सभी के लिए अच्छा मौका है जो AI सीखना या इस्तेमाल करना चाहते हैं। Jio और Google की ये साझेदारी भारत में AI को सबके लिए आसान और सस्ता बना रही है।
मेरी राय
अगर आप Jio यूज़र हैं और आपका 5G अनलिमिटेड प्लान है, तो तुरंत यह ऑफर क्लेम करें क्योंकि इतना बड़ा फ्री AI सब्सक्रिप्शन दोबारा मिलना मुश्किल है!
मुझे लगता है कि Jio और Google का यह कदम काफी स्मार्ट है। आजकल हर कोई AI टूल्स को सीखना और इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन सबके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना आसान नहीं होता।
18 महीने तक फ्री Gemini AI Pro मिलने से लोगों को AI की असली ताकत समझने और इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए, तो यह ऑफर भारत में डिजिटल स्किल्स बढ़ाने में बड़ा रोल निभा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत का नया AI गवर्नेंस फ्रेमवर्क: जानें उद्देश्य और नियम










