---Advertisement---

LG Magnit Active Micro LED TV लॉन्च: 136 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ प्रीमियम होम सिनेमा!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
LG Magnit Active Micro LED TV इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

LG ने हाल ही में अपना नया प्रीमियम टीवी, LG Magnit Active Micro LED TV, लॉन्च किया है। यह टीवी विशेष रूप से लग्जरी होम सिनेमा वाले अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 136 इंच की बड़ी 4K डिस्प्ले दी गई है।तो चलिए टीवी से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….

LG Magnit Active Micro LED TV – एक नई तकनीकी शुरुआत

LG Magnit Active Micro LED TV में 136 इंच की 4K डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें एक्टिव मैट्रिक्स माइक्रो एलईडी तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे पिक्सल अपनी खुद की लाइट जनरेट करते हैं।

ये कंट्रास्ट और कलर एक्युरेसी बेहतर बनाने में मदद करते है। डॉल्बी विजन का सपोर्ट और 1,000,000:1 का कंट्रास्ट रेशियो इसे ज़बरदस्त बनाता है।

स्मार्ट और पावरफुल प्रोसेसर

इस टीवी में LG का 6 gen अल्फा 9 एआई प्रोसेसर है, जो शार्पनेस को बेहतर बनाता है, नॉयज को कम करता है और फेस और ऑब्जेक्ट की डिटेल्स को बारीकी से दिखाता है।

साउंड के लिए इसमें 4.2 चैनल स्पीकर सिस्टम है, जो 100W का आउटपुट देता है और लॉसलेस ऑडियो प्लेबैक के लिए एडवांस ऑडियो रिटर्न चैनल (eARC) का सपोर्ट करता है।

वेबओएस और स्मार्ट फीचर्स

यह टीवी LG के वेबओएस प्लेटफॉर्म पर चलता है, जिसमें LG चैनल, ओटीटी ऐप्स और LG गैलरी+ तक एक्सेस मिलता है। यह AirPlay 2 और Miracast के साथ स्क्रीन शेयरिंग को सपोर्ट करता है,जिसके चलते iOS और Android डिवाइसेज़ से वायरलेस कंटेंट शेयर करना आसान हो जाता है।

LG Magnit Active Micro LED TV Launched

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

LG Magnit Active Micro LED TV का डिज़ाइन मॉड्यूलर है, जिससे माइक्रो एलईडी पैनल को आसानी से एलाइन किया जा सकता है। लो-रिफ्लेक्शन सर्फेस ट्रीटमेंट के साथ, यह ब्लैक लेवल को बेहतर बनाता है। एंबिएंट लाइट के इफेक्ट को भी कम करता है।

लेखक की राय

LG Magnit Active Micro LED TV तकनीकी नज़र से एक शानदार प्रोडक्ट है। 136 इंच की बड़ी डिस्प्ले और हाई क्वालिटी वाली इमेज और साउंड इसे एक बेहतरीन होम सिनेमा अनुभव देते हैं। हालांकि, इसकी कीमत सामान्य यूज़र्स के लिए बहुत ज़्यादा हो सकती है, लेकिन जो लोग लग्जरी और प्रीमियम एक्सपीरियंस की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़ें : Vivo ने OriginOS 6 अपडेट का भारत में रोलआउट शेड्यूल किया घोषित: जानें कब मिलेगा आपका स्मार्टफोन

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment