---Advertisement---

Agent 365 पेश कंपनियों को मिला Microsoft का नया AI टूल

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Microsoft Agent 365

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Microsoft ने अपना नया Agent 365 Control Centre लॉन्च किया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से कंपनियाँ अपने AI एजेंट्स को आसानी से मैनेज, कंट्रोल और मॉनिटर कर सकती हैं। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…..

क्या है Agent 365?

Agent 365 एक unified control centre है जिसके जरिए IT टीम सभी AI एजेंट्स को एक ही जगह से संभाल सकती है। कंपनियों में AI पर आधारित टूल्स और ऑटोमेटेड एजेंट्स तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया था कि उन्हें कंट्रोल करने का एक सुरक्षित और आसान तरीका भी बनाया जाए।

AI Agents को एक जगह लाने का समाधान

Agent 365 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह Microsoft के अपने बने एजेंट्स, थर्ड-पार्टी एजेंट्स और यहां तक कि अनअप्रूव्ड या सभी को एक ही रजिस्ट्री में दिखा देता है। इससे IT टीम को पता रहता है कि कौन-कौन से एजेंट सिस्टम में काम कर रहे हैं।

बेहतर एक्सेस कंट्रोल

हर एजेंट को सिर्फ उतनी ही एक्सेस मिलेगी जितनी उसके काम के लिए जरूरी है। इससे डेटा सुरक्षा और भी मजबूत होती है और किसी भी गलत AI एक्टिविटी का खतरा कम हो जाता है।

डैशबोर्ड पर पूरी विज़िबिलिटी

Agent 365 एक विज़ुअल डैशबोर्ड देता है, जहां एजेंट्स की एक्टिविटी रीयल-टाइम में देखी जा सकती है। कौन-सा एजेंट क्या कर रहा है, कौन-सी फाइल एक्सेस कर रहा है, या किस प्रक्रिया में शामिल है सब कुछ एक क्लिक में दिखाई देता है।

Microsoft 365 ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन

यह नया कंट्रोल सेंटर Microsoft 365 ऐप्स जैसे Word, Excel, Teams और SharePoint के साथ आसानी से काम करता है। इसी के साथ यह ओपन-सोर्स AI एजेंट्स और थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स को भी सपोर्ट करता है, जिससे कंपनियों को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।

Microsoft AI

सुरक्षा फीचर्स

Agent 365 की सुरक्षा Microsoft Defender और Purview से सीधे जुड़ी हुई है। इससे कंपनियाँ AI एजेंट्स पर वही सिक्योरिटी पॉलिसीज लागू कर सकती हैं जो वे मानव कर्मचारियों के लिए करती हैं। अगर कोई एजेंट संदिग्ध व्यवहार करता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक या क्वारंटीन किया जा सकता है।

बीटा प्रोग्राम में उपलब्ध

अभी Agent 365 को Frontier Preview Program के तहत जारी किया गया है। शुरुआती यूज़र्स इसे टेस्ट कर सकते हैं और इसके फीचर्स का उपयोग करके अपनी AI रणनीति को मजबूत बना सकते हैं।

मेरी राय

Microsoft का Agent 365 उन कंपनियों के लिए एक बड़ा कदम है जो AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा रही हैं।
यह टूल AI एजेंट्स को सुरक्षित, नियंत्रित और साथ बाई पारदर्शी तरीके से चलाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: ChatGPT Atlas लॉन्च: macOS यूज़र्स के लिए नया AI ब्राउज़र

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment