हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने Edge ब्राउज़र में Copilot Mode नाम की AI फीचर-सीरीज़ लॉन्च की है। इस फीचर का उद्देश्य ब्राउज़िंग को यूज़र्स के लिए बिना फालतू के चीज़ों के, साफ़ सुथरा और ज़्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट का ये Copilot mode यूज़र्स की सभी खुली टैब्स की जानकारी को समझ कर उसी के अनुसार स्मार्ट सुझाव देता है। यही नहीं AI के इस फीचर के द्वारा अब आप बोलकर (voice navigation) भी वेब ब्राउज़िंग कर सकते हैं यानि बार-बार आपको क्लिक करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
इस नए मोड के ज़रिए आप किसी भी टैब पर काम करते हुए एक साइड पेन में Copilot एक्सेस कर सकते हैं। यहाँ पर बिना यूज़र् के परमिशन के Copilot उनके ब्राउज़िंग डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
यह फ़ीचर Edge ब्राउज़र (Windows और Mac) पर कुछ निश्चित समय के लिए मुफ़्त में उपलब्ध है। आपको बताते चले की इसको लेकर माइक्रोसॉफ्ट के AI CEO Mustafa Suleyman ने कहा है कि ये वेब का ‘Calmer Future’ है।
वही एक्सपर्ट्स इस बदलाव को Google Chrome को टक्कर देने के मकसद से भी देख रहे हैं।
Copilot Mode की खासियत
कांटेक्स्ट अवेयरनेस (Context Awareness):
Copilot Mode यूज़र्स के सभी ओपन टैब्स का मतलब समझता है जिससे वो क्वेरी को बेहतर तरीके से समझ कर सोल्व कर सकेगा।
वॉइस नेविगेशन (Voice Navigation):
इस फीचर के ज़रिए यूजर अपने सवाल को बोलकर ब्राउज़ कर सकते हैं और साथ ही उसे अपने कमांड्स के अनुसार कंट्रोल भी कर सकते हैं।
स्प्लिट व्यू पैनल (Split View Panel):
इसमें Copilot mode एक छोटे पॉप अप पैन में खुलता है जहाँ पर आप टूल्स का इस्तेमाल बिना टैब बदले कर सकते है।
डिस्ट्रैक्शन क्लीनर (Distraction Cleaner):
इस फीचर की मदद से डिस्ट्रैक्शन वाले पॉप अप, जंक्स और लंबी वेबसाइट्स से हटकर Copilot आपको सीधी जानकारी देता है।
स्मार्ट रिकमेंडेशन (Smart Recommendation):
यहाँ पर आपको अपने टॉपिक से संबंधित ट्यूटोरियल्स और साईट सजेशंस का ऑप्शन मिलेगा मतलब जो आप ढूँढ रहें हैं उसी पर आधारित जानकारी।

यूजर कंसेंट बेस्ड (User Consent Based):
प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हुए Copilot Mode के ये सभी फीचर्स तब ही काम करेंगे जब यूजर इसे मैनुअली इनेबल करेगा। उनकी मंज़ूरी के बिना इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
क्रॉस प्लेटफार्म सपोर्ट (Cross Platform Support):
इस फीचर का प्रयोग आप Windows और Mac दोनों पर Edge ब्राउज़र में जाकर सकते हैं।
लिमिटेड फ्री एक्सेस (Limited Free Access):
यह फीचर फिलहाल अभी सीमित समय के लिए सभी Copilot मार्केट्स में उपलब्ध है।
कुल मिलाकर माइक्रोसॉफ्ट Copilot के ये AI फीचर काम को तेज बनाने के साथ-साथ यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर करने का काम कर रहा है। तो फिर देर किस बात की अगर आप आप Edge ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत ये नया मोड ज़रूर ट्राय करे।
यह भी पढ़ें : Amazon Echo Show 5 (3rd Gen): भारत में लांच