---Advertisement---

Microsoft ने शुरू किया Semantic File Search का टेस्ट, Copilot+ PCs में आया नया Copilot Home

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
microsoft semantic file search testing

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Microsoft ने Windows 11 यूज़र्स के लिए एक बड़ा अपडेट टेस्टिंग में डाल दिया है। अब कंपनी Copilot+ PCs में Semantic File Search और नया Copilot Home Experience उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इसका मतलब कि अब आप अपने पीसी पर फाइल्स को सिर्फ नाम से सर्च करने के अलावा नेचुरल लैंग्वेज यानी साधारण भाषा में भी ढूँढ सकेंगे।

Semantic File Search क्या है?

अब तक Windows में हम फाइल ढूँढने के लिए कीवर्ड या नाम टाइप करते थे। लेकिन नए अपडेट के बाद Copilot AI आपकी क्वेरी का कॉन्टेक्स्ट समझेगा और उसी हिसाब से रिज़ल्ट देगा।

उदाहरण के लिए, आप पूछ सकते हैं:

  • “Show me the birthday party photo with blue balloons” (ब्लू बलून वाली बर्थडे पार्टी की फ़ोटो दिखाओ
  • “Find my resume file from June” (मेरे June वाले रिज़्यूमे की फाइल ढूंढो)

यानि अगर आपको फाइल का नाम याद नही आ रहा है तब भी आप उसका डिस्क्रिप्शन देकर सर्च कर सकेंगे।

Semantic File Search की क्या हैं खास बातें?

Copilot+ PCs में इस नए फीचर के आने के बाद सर्चिंग काफ़ी हद बदल जाएगी। पहले Windows यूज़र्स को किसी भी फाइल को ढूँढने के लिए उसका नाम या कीवर्ड टाइप करना पड़ता था लेकिन अब इसकी कोई ज़रूरत नहीं। File Search में AI खुद क्वेरी का मतलब और संदर्भ समझेगा और उसी के आधार पर आपको रिज़ल्ट मिलेगा।

semantic file search

जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह सुविधा सिर्फ उन्हीं फाइल्स के लिए काम करेगी जो आपके पीसी में लोकली सेव और इंडेक्स्ड लोकेशन में मौजूद हैं। इसका मतलब हुआ कि अगर आपने कोई डॉक्यूमेंट, इमेज या फाइल अपने कंप्यूटर में सेव किया है और उसका नाम भूल गए हैं, तो भी आप उसे सिर्फ डिस्क्रिप्शन देकर खोज सकते हैं।

फिलहाल यह अपडेट केवल चुनिंदा भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी इसे और भाषाओं में भी उतारेगी।

साथ ही, Copilot Settings के तहत आपको यह विकल्प मिलेगा कि AI किन-किन फाइल्स या डाटा का एक्सेस कर सकता है और किन्हें प्राइवेट रखना है। यह कदम यूज़र सेफ्टी को ध्यान में रखकर लिया गया है।

नया Copilot Home Experience क्या है?

Microsoft ने साथ ही नया Copilot Home Experience भी पेश किया है। इसकी ख़ास बात ये होगी कि यह Windows 11 के इस्तेमाल को और भी आसान और पर्सनलाइज्ड बनाएगी। इस फीचर के चलते यूज़र्स को अब Copilot इंटरफ़ेस में ही उनकी हाल की डिजिटल गतिविधियों की झलक भी मिलेगी।

यानी अगर आपने हाल ही में कोई ऐप बंद किया है या फिर कोई फाइल खोली है या किसी बातचीत पर काम किया है तो ये सारी जानकारी सीधे आपके Copilot होम स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। इसका फ़ायदा यह है की अब बार-बार अलग-अलग जगह जाकर सर्च करने की कोई ज़रूरत नहीं।

इसके अलावा अगर आप ‘Get guided help with your apps’ सेक्शन से किसी बंद ऐप को चुनते हैं, तो Copilot अपने आप एक Vision Session शुरू कर देगा और उस ऐप से जुड़ी समस्या हल करेगा। इस फीचर की खासियत है कि यह केवल हाल के टास्क दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि आप उस पर काम कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर AI से मदद भी ले सकते हैं।

अब Semantic File Search से यूजर आसानी से फाइल ढूंढने के साथ-साथ Copilot Home से पर्सनलाइज्ड अनुभव भी पाएंगे। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज पर है और धीरे-धीरे Copilot+ PCs वाले यूज़र्स तक पहुँच रहा है। 

यह भी पढ़ें : Huawei Watch GT 6 Series अगले महीने होगी लॉन्च!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment