---Advertisement---

NotebookLM: क्या Google ने बना दिया है ChatGPT का Killer?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google NotebookLM

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

NotebookLM इस समय अपने शानदार AI फीचर्स के लिए चर्चा में है। यह Google का AI बेस्ड रिसर्च और नोट लेने वाला टूल है। बताते चले कि पहले इसका नाम Project Tailwind था। यह पहली बार Google I/O 2023 में लांच हुआ था। मगर हाल ही में इसमें जोड़े गए नए फीचर्स ने यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

आइए विस्तार से जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और क्या कुछ है इसमें खास:

NotebookLM में कई प्रकार के सोर्स अपलोड करने की सुविधा

NotebookLM की मदद से यूज़र्स PDF, Google Docs, Slides, वेबसाइट लिंक, YouTube वीडियो और ऑडियो फाइल्स आदि को आसानी से अपलोड कर सकते है। ये फीचर जेनरिक जानकारी देने के बजाय यूज़र द्वारा दिए गए कंटेंट पर आधारित जानकारी देता है। NotebookLM इसे एक नॉलेज बेस की तरह यूज़ करता है।

मल्टी सोर्स इंटीग्रेशन फीचर

इस फीचर के माध्यम से Google का ये AI टूल अलग-अलग फॉर्मेट की फाइल्स को एक साथ जोड़कर एनालिसिस कर सकता है। इसका फ़ायदा ये होता है कि इससे ज़्यादा इनसाइटफुल और डीप जवाब यूज़र्स तक पहुंचते हैं।

AI-जेनरेटेड इनसाइट्स

इसके Ai जनरेटेड इनसाइट्स की मदद से यूज़र्स को सिर्फ समरी ही नहीं बल्कि नए ट्रेंड्स और फ्रेश आइडियाज़ भी मिलते रहते हैं, यही नहीं यह डॉक्युमेंट्स के बीच कनेक्शन ढूंढकर बेहतर सुझाव भी देने का काम करता है।

स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट स्टडी गाइड

स्टूडेंट्स के लिए NotebookLM के इस फीचर की ख़ास बात ये है कि वो इसकी मदद से PDFs से लेकर FAQs, क्विज़, की-टर्म्स और शॉर्ट नोट्स बना सकते हैं। साथ ही मैन्युअल नोट्स बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है। यही नहीं AI और Human notes भी एक ही जगह पर बना कर रख सकते हैं।

notebookLM

बोरिंग टॉपिक्स अब बनेगे इंट्रेस्टिंग

यह ज़बरदस्त फीचर बोरिंग काम को दिलचस्प बनाता है। इसकी खासियत यह है कि आप अपने प्रोडक्ट गाइड या थ्योरी को मजेदार पॉडकास्ट-स्टाइल ऑडियो में भी सुन सकते हैं। दो लोगों की बातचीत की तरह यह प्लेबैक करता है। इससे कंटेंट ना सिर्फ़ मजेदार बनता है बल्कि समझ भी आसानी से आता है।

वीडियो ओवरव्यू का सपोर्ट

यह फीचर आपके कंटेंट को स्लाइडशो या एक्सप्लेनर वीडियो में बदल देता है। यहाँ पर यूज़र्स AI की मदद से इमेज, डायग्राम और कोट्स भी जोड़ सकते हैं। यही नहीं इसमें आप के लिए अपने अनुसार कस्टम इमेज जोड़ने की सुविधा भी उपलब्ध है।

भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

NotebookLM भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है यानि हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, पंजाबी समेत 80 से ज़्यादा भाषाएं इस पर उपलब्ध हैं। यूज़र अपनी चुनी हुई भाषा में बात कर सकता है और कंटेंट अपलोड और आउटपुट के लिए भी लोकल लैंग्वेज के विकल्प उपलब्ध हैं।

NotebookLM किसके लिए लाभदायक?

कुल मिलाकर NotebookLM सबसे ज़्यादा लाभदायक स्टूडेंट्स, कंटेंट क्रिएटर्स और रिसर्चर्स के लिए है क्योंकि यह एक ऑल-इन-वन AI टूल की रूप में इनकी मदद करता है। इसकी खासियत यही है कि इसमें मौजूद Audio और Video फीचर्स इसे बाकी टूल्स से अलग बनाते हैं।

यह भी पड़ें : AI आपकी नौकरी के पीछे है! Microsoft की रिपोर्ट ने मचाई हलचल!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment