---Advertisement---

Nvidia ने OpenAI में किया $100 बिलियन का निवेश – AI का भविष्य अब कंप्यूटिंग पर निर्भर

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
nvidia and Open AI Investment इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

AI की दुनिया लगातार तेजी से बढ़ रही है और इसकी नींव है कंप्यूटिंग पावर। इसी को देखते हुए Nvidia ने OpenAI में $100 बिलियन तक निवेश करने का ऐलान किया है। यह साझेदारी AI इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग को दर्शाते हुए OpenAI को नए डेटा सेंटर बनाने में मदद करेगी, जिनमें Nvidia के एडवांस्ड चिप्स इस्तेमाल होंगे। आइए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

Nvidia और OpenAI की बड़ी साझेदारी 

Nvidia और OpenAI ने हाल ही में एक लेटर ऑफ़ इंटेंट साइन किया है, जिसके तहत Nvidia OpenAI में $100 बिलियन तक का निवेश करेगा। यह निवेश चरणों में होगा, जिसमें शुरुआत $10 बिलियन से होगी जब OpenAI अपनी पहली गीगावाट कंप्यूटिंग पावर को इस्तेमाल में लाएगा। इसके बदले Nvidia को OpenAI में इक्विटी भी मिलेगी।

इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य नए डेटा सेंटर बनाना है, जिनकी कुल क्षमता 10 गीगावाट होगी और ये OpenAI के बड़े AI मॉडल्स के ट्रेनिंग और रनिंग के लिए समर्पित होंगे। इन डेटा सेंटरों में Nvidia के लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा जो AI इंडस्ट्री में सबसे अधिक मांग वाले चिप्स हैं।

Sam Altman का बयान

OpenAI के CEO Sam Altman ने कहा:

“सब कुछ कंप्यूटिंग से शुरू होता है। कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य की अर्थव्यवस्था की आधारशिला होगी।”

यानी, भविष्य की अर्थव्यवस्था की नींव कंप्यूटिंग होगी। Nvidia के साथ इस साझेदारी के जरिए OpenAI नई AI इनोवेशन और बड़े पैमाने पर लोगों और बिज़नेस को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेगा।

Nvidia

क्यों है निवेश महत्वपूर्ण? 

ChatGPT जैसी सेवाओं को चलाने के लिए भारी मात्रा में कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है और OpenAI आने वाले समय में और भी कंप्यूट इंटेंसिव प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है। इस साझेदारी के साथ Nvidia की भूमिका AI इंडस्ट्री के केंद्र में मजबूत होगी, क्योंकि OpenAI जैसे बड़े ग्राहक को सुनिश्चित करके यह कंपनी अपने चिप्स को AI सिस्टम्स की रीढ़ बना सकती है।

निवेश की खबर के बाद Nvidia के शेयर में पहले ही 4% तक की तेजी देखी गई, और साल भर में इसके शेयरों में कुल मिलाकर लगभग 36% का उछाल आया। इससे साफ़ है कि निवेशक इस कदम को भविष्य की वृद्धि के लिए सकारात्मक मान रहे हैं।

यह निवेश AI इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा निवेशों में से एक माना जा रहा है। Nvidia और OpenAI की यह साझेदारी AI मॉडल्स और कंप्यूटिंग पावर की दुनिया को नए स्तर पर ले जाएगी। निवेश की यह रणनीति दोनों कंपनियों को भविष्य के AI मार्केट में लीडरशिप दिलाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने किया HyperOS 3 अपडेट का ऐलान – जानें पूरा रोलआउट शेड्यूल 

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment