OpenAI का चैटजीपीटी का जो सबसे सस्ता प्लान था जिसे लाने का दावा किया गया था। अब वो कहीं न कहीं सफल होते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि, OpenAI ने पिछले महीने 19 अगस्त को ChatGPT Go को लॉन्च किया था। वहीं इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जिससे भारत में इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। ChatGPT के हेड Nick Turley ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि लोगों को किफायती प्लान काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। जिसके कारण सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ रहे हैं।
Nick Turley ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि, भारत के बाद इंडोनेशिया अब ChatGPT Go Plan पाने वाला दूसरा देश बन गया है। इन चीजों को लेकर उन्होंने यह बताया है कि, OpenAI द्वारा भारत में इस प्लान को लॉन्च करने के बाद सिर्फ एक महीने में ही ChatGPT सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है।
ChatGPT Go Price और फीचर्स
OpenAI भारत में चैटजीपीटी गो की कीमत लगभग 399 रुपए है। वहीं, इस प्लान के साथ कंपनी की ओर से लोगों को कॉम्प्लेक्स डेटा एनालिसिस, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड जैसे कई एडवांस टूल्स दिए जा रहे हैं।
वहीं, इस प्लान के साथ यूजर्स को GPT-5 का भी एक्सेस दिया जा रहा है। जो कि, सोने पर सुहागा साबित हो रहा है। बता दें कि, इस प्लान को खरीदने के बाद आप इस प्लान को चैटजीपीटी के मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस आसानी से कर पाएंगे। वहीं, इस प्लान की भी कुछ लिमिट है, ये प्लान फ्री प्लान से ज्यादा लेकिन प्लस प्लान से कम यूसेज का फायदा देता है।

बता दें कि, यह प्लान उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। जो लोग बिना ज्यादा पैसा खर्च किए एडवांस टूल का इस्तेमाल आसानी से कर सके। वही यह प्लान खास तौर से स्टूडेंट, फ्रीलांसर और कम बजट वाले लोगों की जरूरत को पूरा करता है।
OpenAI के लिए क्यों खास है भारत?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, OpenAI के लिए भारत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है। इन सभी चीजों का अंदाजा इस लिए लगाया जा रहा है क्योंकि, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस साल के आखिरी तक देश में कंपनी का पहला ऑफिस खोलने का ऐलान किया है। भारत एक्टिव चैटजीपीटी यूजर्स के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!