OpenAI ने एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए नया AI ब्राउजर लाने की तैयारी में हैं। वहीं अगर यह AI ब्राउजर आ जाता है तो इसका मुकाबला Google Chrome से किया जाएगा। पहले से भी यह सुनने को मिल रहा था कि, कंपनियां ब्राउजर में भी एआई देने पर विचार कर रही हैं।
वहीं अभी कुछ दिन पहले ही Google में AI Mode को जोड़ा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI बहुत जल्द नया एआई ब्राउजर लॉन्च करेगा। जिसमें कई शानदार फीचर मिलेंगे।
क्या Google को होगा नुकसान?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, OpenAI एक AI टूल ChatGPT के अंतर्गत आता है। जो कई घंटों के काम को कुछ मिनट में करके दे देता है। इसलिए ChatGPT लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना रहता है।
वही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि ChatGPT जैसे ही आया लोगों के दिलों पर छा गया। कहीं AI ब्राउज़र के आने से गूगल क्रोम को भारी नुकसान तो नहीं होगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि, कैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रोम यूजर्स की वजह से नहीं बल्कि गूगल एड बिजनेस से काफी प्रभावित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, गूगल क्रोम अभी सिर्फ यूजर डेटा को ही कलेक्ट करता है और फिर इस डेटा के आधार पर ही एड्स को अपना टारगेट बनाता है।
कौन-कौन से मिलेंगे फीचर्स?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक एआई ब्राउजर में मिलने वाले फीचर और परफॉमेंस के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। वहीं अभी इस बात का खुलासा होना है कि, OpenAI के ब्राउजर में कौन कौन से फीचर्स होंगे। इसी के साथ कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है। अब यह देखना मजेदार होगा कि AI ब्राउज़र को टारगेट करने के लिए गूगल क्रोम कौन-कौन सी नीति अपनाता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक











