---Advertisement---

ChatGPT यूज़र्स के लिए खुशखबरी! जल्द आ रहा है सबसे सस्ता AI प्लान!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
GO PLAN OPEN AI

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आने वाले समय में OpenAI के द्वारा एक नया सस्ता प्लान ChatGPT Go पेश किया जा सकता है। यह मौजूदा Plus प्लान $20 यानी करीब ₹1,750/महीना से सस्ता हो सकता है। इसकी जानकारी एक टिप्स्टर Tibor Blaho ने X पर शेयर की है। बताते चले कि अभी आधिकारिक रूप से इससे संबंधित कोई घोषणा नहीं की गई है।

क्या मिलेगा ChatGPT Go Plan में?

ChatGPT Go Plan के तहत यूज़र्स को इसमें कुछ नए AI मॉडल्स जैसे o3 और o4-mini-high तक का एक्सेस मिल सकता है। क्योकि ये यूज़र्स के लिए एक सस्ते विकल्प के रूप के पेश किया जा सकता है इसलिए इसमें कोई एडवांस फीचर्स जैसे agents और Sora देखने को नहीं मिलेंगे। कयासों के अनुसार यह प्लान रेगुलर यूज़र्स के लिए बेहद सस्ता विकल्प बन सकता है।

GO PLAN

क्या हैं अब तक के मौजूदा ChatGPT प्लान्स ?

आइए एक नज़र डालते है अब तक के मौजूदा ChatGPT प्लान्स पर:

प्लानकीमतफीचर्स
Free₹0GPT-3.5 तक लिमिटेड एक्सेस
Plus$20/₹1,750GPT-4, ओनलाइन टूल्स, हाई क्वालिटी रिस्पॉन्स
Pro$200/₹16,500डेवेलपर्स और रिसर्चर्स के लिए, अनलिमिटेड टूल एक्सेस

ChatGPT में आ रहे हैं नए फीचर्स

कुछ रिपोर्ट्स और लीक हुई कोड जानकारी के मुताबिक, OpenAI अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT में नए विकल्प और फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रहा है। फ़िलहाल आने वाले इन फीचर्स का लाभ चुनिंदा यूज़र्स ही उठा सकेंगे।

नए फीचर्स की बात करे तो इसमें एक Favourites फीचर मिलेगा। इसकी मदद से यूजर अपनी पसंदीदा चैट्स को अब सेव सकेंगे। यहाँ पर उन्हें बस अपनी पसंदीदा चैट्स Favourites नाम के सेक्शन में जाकर सेव कर देना होगा।

एक और फीचर Pin Chat भी चर्चा में हैं, वो भी जल्द देखने को मिल सकता है। यह फीचर Pin Chat के नाम से उपलब्ध होगा, वहाँ पर यूज़र्स अपनी ज़रूरी चैट्स को पिन कर सकेंगे।

अभी तक OpenAI ने Go प्लान को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है, इसलिए यह साफ़ नहीं है कि Go प्लान में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे। लेकिन जो Favourites सेक्शन और Pin Chat फीचर की बात हो रही है, वो फिलहाल सिर्फ़ कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए टेस्टिंग में दिए गए हैं इसलिए वो फ्री प्लान पर या फिर Plus प्लान पर किसी पर भी उपलब्ध हो सकते है। यह बात स्पष्ट रूप से लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।

क्या GPT-5 हो सकता है अब तक का सबसे स्मार्ट मॉडल?

OpenAI के द्वारा जल्द ही GPT-5 के लांच होने की चर्चा तेज हो गई है। वही इसमें शामिल होने वाले नए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें मल्टीमोडल क्षमताएं, Sora और Canvas जैसे टूल्स से इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है। फिलहाल लांच में देरी होने का कारण कंपनी की ओर से सुरक्षा चिंताओं को माना जा रहा है।

कुल मिलाकर OpenAI के द्वारा Go प्लान उन लोगो के लिए अच्छा और सस्ता ऑप्शन होगा जो ChatGPT Plus नहीं ले पा रहे हैं, हालांकि इससे संबंधित पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है। जल्द ही इसके बारे में और अपडेट मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े : 13 अगस्त से बदल जाएगा YouTube! अब बच्चे नहीं देख पाएंगे बड़ों वाला कंटेंट, AI करेगा उम्र की जांच

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment