Open AI का ChatGPT ग्राहकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं इसे और भी शानदार बनाने के लिए कंपनी इसमें नए नए इनोवेशन करती थी। वहीं AI चैट सर्विस ChatGPT में एक फीचर Study Mode शुरू कर दिया है। यह सारे सवालों का जवाब स्टेप बाय स्टेप समझाएगा। जिसके कारण पढ़ाई पहले की अपेक्षा और भी सरल हो जाएगी।
क्या है Study Mode?
बता दें कि, Study Mode की सहायता से आपको सवाल के साथ स्टेप बाय स्टेप समझाएगा। इसी के साथ यूजर्स के हिसाब से उन्हें फीडबैक भी देगा। हैरानी की बात यह है कि, इसे फ्री में लॉन्च किया जाएगा। वही देखा जाए तो ChatGPT के Plus, Pro और Team प्लान वाले लॉग्ड-इन यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। उम्मीद यह भी लगाई जा रही हैं, की इसे जल्द ही ChatGPT Edu में भी देखने को मिल सकता है।
भारत के लिए खास 11 भाषाओं में सपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , भारत में इस टूल को 11 भारतीय भाषा के साथ पेश किया जाएगा। जिसका फायदा हर एक स्टैंड उठा सकता है। इस फीचर के कारण हर काम आसान हो जाएगा। OpenAI की एजुकेशन वाइस प्रेसिडेंट लीह बेल्स्की के मुताबिक, Study Mode को इस तरह से बनाया गया है कि, स्टूडेंट जो भी सवाल पूछे ये फीचर गाइड के साथ उसे उत्तर दे।

खास बात यह है कि, यह नया टूल IIT लेवल के सवाल को भी आसानी से सॉल्व कर देगा। वहीं बीटा टेस्टिंग में इस मोड को भारतीय स्टूडेंट्स के साथ ट्राय किया गया है। हैरानी कि बात यह है कि, यह नया टूल डेली के सवाल के साथ कंपटेटिव एग्जाम के सवालों को भी साल्व करके बताएगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले ChatGPT में टूल्स सेक्शन में जाना होगा। अब आपको वहां पर एक Study and Learn का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करना है और आपको सवाल पूछना है।
जिसके बात ChatGPT आपको जवाब देने लगेगा। इतना ही नहीं आपको जो चाहिए होगा जिस चीज की कमी महसूस हो रही होगी बस कमांड देना है। फिर आपको सारे जवाबों का सवाल आसानी से मिल जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चैटजीपीटी का यह नया फीचर गूगल जेमिनी को ज़ोरदार टक्कर दे सकता है। वहीं दूसरी तरफ जेमिन अभी खुद यूजर्स के दिलों में जगह बनाने के बारे में सोच रहा है।
बता दे की गूगल ने बीते दिनों में अपना एक सर्च इंजन भी लॉन्च कर दिया है ऐसे में देखना होगा कि ChatGPT का स्टडीमोड फीचर कितना कामयाब साबित होता है।
यह भी पढ़ें: Galaxy Fold 7 में बड़ी समस्या! Reddit यूजर ने दी चेतावनी, ₹1.75 लाख होंगे बर्बाद?