---Advertisement---

OpenAI अब ChatGPT में दिखा सकता है आपकी पसंद के एड्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Open AI Ads इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI एक नई योजना पर काम कर रहा है। अब वह ChatGPT में आपके साथ हुई बातचीत के आधार पर विज्ञापन दिखा सकता है। इसका मतलब यह है कि जो बातें आप ChatGPT से करेंगे, वही आपके लिए विज्ञापन तय करेंगे। यह कदम कंपनी के लिए नया है और इसके पीछे का फ्री यूज़र बेस से भी कमाई बढ़ानी है।

ChatGPT की Memory फीचर क्या है?

OpenAI ने ChatGPT में ‘Memory’ नाम का फीचर पेश किया है। यह फीचर आपकी पिछली बातचीत और पसंद को याद रखता है। उदाहरण के लिए, अगर आप बार-बार खाना बनाने की रेसिपी पूछते हैं, तो ChatGPT भविष्य में आपको इसी तरह के सुझाव दे सकता है।

इससे ChatGPT व्यक्तिगत लगता है। आप इसे सेटिंग्स में जाकर चालू या बंद भी कर सकते हैं।

विज्ञापन कैसे आएंगे?

अब OpenAI इस Memory फीचर का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए करना चाहता है। कंपनी का कहना है कि इससे आपको वही विज्ञापन दिखेंगे जो आपकी पसंद और जरूरत के हिसाब से होंगे।

लेकिन कुछ कर्मचारियों का कहना है कि इससे यूज़र्स के अनुभव पर असर पड़ सकता है। अगर विज्ञापन ज्यादा दिखाए जाएंगे, तो लोग ChatGPT का इस्तेमाल कम कर सकते हैं।

OpenAI

OpenAI में Meta के पूर्व कर्मचारी

OpenAI में कई पूर्व Meta कर्मचारी शामिल हैं। इनमें Fidji Simo प्रमुख हैं। Simo ने पहले Facebook ऐप में विज्ञापन बढ़ाने का काम किया था। अब वह OpenAI में भी ChatGPT में विज्ञापन लागू करने की दिशा में काम कर रही हैं। OpenAI भी विज्ञापन से पैसा कमाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है

मेरी राय

मुझे लगता है कि विज्ञापन दिखाना समझदारी भरा कदम है, लेकिन इसे सावधानी से करना चाहिए। अगर विज्ञापन यूज़र्स की पसंद के अनुसार हों और सही समय पर दिखे, तो यह अच्छा रहेगा।

लेकिन अगर यह बातचीत में बार-बार बाधा डाले, तो लोग ChatGPT से दूर भी हो सकते हैं। इसलिए OpenAI को यह बदलाव धीरे-धीरे और सोच-समझकर लागू करना चाहिए।

OpenAI इस कदम के जरिए पैसे कमाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही, अगर विज्ञापन सही तरीके से और उपयोगी दिखाए जाएँ, तो यूज़र्स का अनुभव भी अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क का नया सरप्राइज Grokipedia! लॉन्च होते ही इंटरनेट पर मच गया तूफान

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment