---Advertisement---

OpenAI ने GPT-5 Instant अपडेट किया, संवेदनशील बातचीत में अब देगा बेहतर और सुरक्षित जवाब

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Open AI GPT-5 Instant इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने ChatGPT के GPT-5 Instant मॉडल में एक बड़ा अपडेट किया है। अब संवेदनशील या परेशानी वाले चैट सेक्शन सीधे GPT-5 Instant को रूट किए जाएंगे। इसका मकसद यूज़र्स को तेज, सोच-समझकर और मदद वाले जवाब देना है। इसके अलावा, ChatGPT हमेशा स्पष्ट करेगा कि कौन सा मॉडल सक्रिय है, ताकि यूजर को पूरी जानकारी रहे।

साथ ही, OpenAI के CEO Sam Altman ने Sora, कंपनी के एक्सपेरिमेंटल वीडियो-जनरेशन टूल, के लिए भी बड़े बदलावों का ऐलान किया। अब कंटेंट क्रिएटर्स और राइट होल्डर्स को अपने कैरेक्टर्स के इस्तेमाल पर ज़्यादा कंट्रोल मिलेगा। 

GPT-5 Instant अपडेट

OpenAI ने GPT-5 Instant को अपडेट किया है। अब यह संवेदनशील और डिस्टेसिंग चैट्स को बेहतर तरीके से पहचान सकता है और सहायक उत्तर दे सकता है। अब जब कोई डायलॉग डेलीकेट माना जाएगा, तो वह सीधे GPT-5 Instant को रूट होगा।

मॉडल की पारदर्शिता

ChatGPT यह सुनिश्चित करेगा कि यूजर को हमेशा पता हो कि कौन सा मॉडल ऐक्टिव है। बता दें, इस अपडेट की रोलआउट प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

Sora के लिए लाए गए नए अपडेटस 

Sam Altman ने Sora टूल में पहले बड़े बदलावों का ऐलान किया। अब राइट होल्डर्स को अपने पात्रों के इस्तेमाल पर ज़्यादा अधिकार होगा। नया सिस्टम मौजूदा opt-in सिस्टम को बेहतर तो बनाएगा और साथ ही एक्स्ट्रा कंट्रोल ऑप्शंस जोड़ेगा, जिससे कुछ एप्लिकेशन को प्रतिबंधित या पूरी तरह ब्लॉक किया जा सके। 

GPT-5 Instant

OpenAI के ये अपडेट दिखाते हैं कि कंपनी यूजर्स की सुरक्षा, पारदर्शिता और कंटेंट क्रिएटर्स के अधिकार को प्राथमिकता दे रही है। GPT-5 Instant अब संवेदनशील चैट्स में अधिक सोच-समझकर और सहायक उत्तर देगा, और वही Sora टूल, क्रिएटर्स को उनके पात्रों के इस्तेमाल पर बेहतर कंट्रोल देगा।

लेखक की राय 

मेरे हिसाब से यह अपडेट टेक्नोलॉजी और यूजर-सेफ्टी दोनों के लिए बड़ा कदम है। GPT-5 Instant का संवेदनशील चैट्स के लिए रूट होना यूज़र्स के लिए सहायक और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करेगा। Sora के राइट होल्डर कंट्रोल्स क्रिएटर्स को उनके कंटेंट के इस्तेमाल पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। ये दोनों के लिए फायदेमंद बदलाव है।

यह भी पढ़ें : Snapchat की सुविधा अब नहीं रहेगी फ्री, हर महीने लगेगा 176 रुपये का चार्ज

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment